Airtel

फ़ोटो: Campaign India

एयरटेल ने अपने प्लान को किया महंगा, एक झटके में 200 रुपये का किया इजाफा

एयरटेल ने अपने प्लान महंगे करने की शुरुआत पोस्टपेड के साथ की है। Airtel का एक पोस्टपेड प्लान एक झटके में 200 रुपये महंगा हो गया है। अब 1,199 रुपये वाले प्लान में वही फायदे मिल रहे हैं जो पहले 999 रुपये में मिलते थे। आपको 150GB मंथली डाटा के साथ 30GB एड ऑन डाटा मिलेगा। इस प्लान के साथ दो नंबर से अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी। इस प्लान में नेटफ्लिक्स मंथली और अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन 6 महीने के लिए मिलेगा। 

शनि, 18 जून 2022 - 09:05 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Airtel, Postpaid, Tarrif, PriceHike

Courtesy: Hindustan

Airtel

फोटो: Indian Express

एयरटेल पोस्टपेड प्लान में अब 6 महीने की मिलेगी Amazon Prime की मेंबरशिप

एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान्स में Amazon Prime मेंबरशिप की वैधता को 1 साल से घटाकर 6 महीने कर दिया है। एयरटेल के चार पोस्टपेड प्लान्स हैं- 499 रुपये, 999 रुपये, 1,199 रुपये और 1,599 रुपये। इन प्लांस में संशोधन अप्रैल 1 से लागू होंगे। जिन यूज़र्स ने अप्रैल 1 से पहले प्लान खरीदा है उन यूज़र्स को पहले ही की तरह Amazon Prime मेंबरशिप का 1 साल का लाभ मिलता रहेगा। 

बुध, 20 अप्रैल 2022 - 07:40 PM / by Varun Sharma

Tags: Airtel, Postpaid, Amazon Prime, Telecom

Courtesy: Gadgets 360