mobile towers

फोटो: The Hindu

अब मोबाइल टॉवर लगवाने के लिए नहीं लेनी होगी अनुमति, केंद्र सरकार ने आसान की प्रक्रिया

टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल टॉवर लगाने के लिए किसी अथॉरिटी की मंजूरी नहीं लेनी होगी। सरकार ने मार्ग के अधिकार के नियम को नोटिफाई कर ये बदलाव किया है। सराकर ने 5जी सर्विस को लागू करने के उद्देश्य से इस नियम में बदलाव किया है। कंपनी को अब प्राधिकरण से प्राइवेट प्रॉपर्टी पर निर्माण करने के लिए अनुमति नहीं लेनी होगी। प्रॉपर्टी पर बने इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी प्राधिकरण को देना आवश्यक होगा।

शनि, 27 अगस्त 2022 - 06:45 PM / by रितिका

Tags: Mobile Towers, mobile companies, Telecom, Telecom companies

Courtesy: AajTak News

trai

फोटो: India Map

TRAI ला रहा नया फीचर, कॉल करने पर नंबर के साथ दिखेगा नाम

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) कॉलर्स के लिए केवाईली आधारित मैकेनिज्म सर्विस को शुरू कर सकती है। इस सर्विस की शुरुआत के बाद फोन पर यूजर का नाम भी दिखाई देगा। ये फीचर काफी हद तक ट्रू कॉलर की तरह काम करेगा। इस सर्विस को शुरू करने के लिए दूरसंचार विभाग ने ट्राई को जिम्मेदारी दी है। संभावना है कि इस पर कंसलटेशन अगले कुछ महीनों में शुरू हो सकती है।

शनि, 21 मई 2022 - 06:20 PM / by रितिका

Tags: TRAI, Telecom, telecom operators

Courtesy: AajTak News

telecom

फोटो: Telegraph India

अब महंगा होगा फोन का टैरिफ, कंपनियों ने किया फैसला

महंगाई की मार झेल रही जनता को अब टेरिफ कंपनियों से भी महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। कंपनियां अब टैरिफ प्लान के दामों को बढ़ाने पर विचार कर रही है। एयरटेल ने इसकी तैयारी कर ली है। अब वोडाफोन और आइडिया भी इसी दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। एयरटेल के मुताबिक वर्तमान में कंपनी एक यूजर से 178 रुपये का एवरेज रेवेन्यू ले रही है जिसे आने वाले समय में बढ़ाकर 200 रुपये किया जा सकता है।

शनि, 21 मई 2022 - 03:45 PM / by रितिका

Tags: Telecom, telecom operators, Telecom sector

Courtesy: News Nation TV

Airtel

फोटो: Indian Express

एयरटेल पोस्टपेड प्लान में अब 6 महीने की मिलेगी Amazon Prime की मेंबरशिप

एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान्स में Amazon Prime मेंबरशिप की वैधता को 1 साल से घटाकर 6 महीने कर दिया है। एयरटेल के चार पोस्टपेड प्लान्स हैं- 499 रुपये, 999 रुपये, 1,199 रुपये और 1,599 रुपये। इन प्लांस में संशोधन अप्रैल 1 से लागू होंगे। जिन यूज़र्स ने अप्रैल 1 से पहले प्लान खरीदा है उन यूज़र्स को पहले ही की तरह Amazon Prime मेंबरशिप का 1 साल का लाभ मिलता रहेगा। 

बुध, 20 अप्रैल 2022 - 07:40 PM / by Varun Sharma

Tags: Airtel, Postpaid, Amazon Prime, Telecom

Courtesy: Gadgets 360

Bsnl 4g

फोटोः India News

BSNL दे रहा 6 रुपये से कम में डेटा, कॉल और SMS का लाभ

बीएसएनएल के प्रीपेड प्लान्स में डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं। यूजर्स को और भी कई फायदे इन प्लान्स में दिए जा रहे हैं।  बीएसएनएल प्रीपेड प्लान में यूजर्स को OTT प्लेटफॉर्म का भी एक्सेस मिलता है। बीएसएनएल रिचार्ज प्लान कंपनी के पोर्टफोलियो में कई आकर्षक प्लान लेकर आया है, जिनमें से कुछ BSNL कम बजट पर डेटा और कॉल वाले प्लान यूजर्स को 298 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश करता है, इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है।

सोम, 07 मार्च 2022 - 03:30 PM / by Abhishek Kumar

Tags: bsnl, Telecom, best offer

Courtesy: Aaj Tak

Reliance Jio

फोटोः The Quint

Jio दे रहा है अपने उपभोक्ताओं को जबरदस्त ऑफर

Jio 1GB डेली डेटा के साथ 149 रुपये का प्लान पेश करता है, जिसकी वैलिडिटी 20 दिनों की है। इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा मिलता है। इस प्लान में Jio यूजर्स को कुल 20GB डेटा मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स को Jio Apps का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इसके साथ जिओ ने अलग से और भी प्लान पेश किया है।

रवि, 06 मार्च 2022 - 07:30 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Jio, RELIANCE COMMUNICATIONS, Telecom

Courtesy: Aaj Tak

Jio

फोटो: The Hans India

रिलायंस जियो लाया न्यू ईयर पैक, 29 दिन तक फ्री मिलेगा डेटा

रिलायंस जियो न्यू ईयर के मौके पर 2,545 रुपये का प्रीपेड प्लान लाया है जिसमें साल भर के लिए 1.5 जीबी प्रतिदिन का डेटा पैक और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। आमतौर पर इस पैक की वैधता 336 दिन की होती है जबकि न्यू ईयर प्लान में ये 29 दिन अतिरिक्त मिल रहे है। यानी यूजर्स कुल 365 दिनों तक इस पैक का लाभ उठा पाएंगे। इसके अलावा इसमें रोज 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी।

सोम, 27 दिसम्बर 2021 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Jio, Reliance Jio, Telecom

Courtesy: abp news

Jio launched new prepaid plan

फ़ोटो: Aaj Tak

Jio द्वरा लांच नए प्रीपेड प्लान में हर रोज़ मिलेगा 3GB डेटा

टेलिकॉम कंपनी जियो ने एक नया प्रीपेड प्लान लांच किया है। इस नए प्लान की कीमत 3499 रुपये रखी गई है। जियो के इस प्रीपेड प्लान में 3GB डेटा प्रति दिन अनलिमिटेड कालिंग, 100 sms डेली और डेली डेटा प्लान खत्म होने के बाद इसकी इंटरनेट स्पीड 64KBPS हो जाएगी। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन रखी गई है। इन सबके अलावा भी जियो के इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud और JioNews जैसे जियो ऐप्स का भी एक्सेस मिलेगा।

शनि, 26 जून 2021 - 06:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Jio, Telecom, Prepaid plan, Data

Courtesy: Aajtak News

Telecom

फ़ोटो: Indiatv.in

एक बार फिर टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू करेगी मोदी सरकार

वर्ष 2015 के बाद एक बार फिर से मोदी सरकार टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी करने जा रही है। नीलामी के पहले दिन मार्च 2 को आज 3.92 लाख करोड़ रुपये की कीमत के 2,250MHz स्पेक्ट्रम के विभ‍िन्न बैंड की नीलामी शुरू हुई और 5जी वाले स्पेक्ट्रम की नीलामी बाद में होगी। नीलामी में दांव बड़ी-बड़ी कंपनियों ने लगाया है लेकिन सर्वाधिक रिलायंस जियो ने 10,000 करोड़ रुपये की अर्नेस्ट मनी दी है। हालांकि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीते वर्ष ही नीलामी का प्रस्ताव दिया था… read-more

मंगल, 02 मार्च 2021 - 10:29 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Modi Government, Telecom, Telecom industry

Courtesy: Aajtak

सुप्रीम कोर्ट

फोटोः The Hindu

AGR मामला: टेलीकॉम कंपनियों को बकाया चुकाने लिए 10 साल का समय मिला

अगस्त 31 को सुप्रीम कोर्ट ने समायोजित सकल आय मामले में आईडिया ,भारती एयरटेल, वोडाफोन, टाटा जैसी दूरसंचार कंपनियों को बकाया चुकाने के लिए दस साल का समय दिया है। अरुण मिश्रा की अध्यक्ष वाली बेंच ने अगस्त 31 को कहा कि 31 मार्च 2021 तक टेलीकॉम कंपनियों को अपने कुल बकाया का 10 फीसदी चुकाना होगा। साथ ही शेष राशि को मार्च 31 ,2031 तक किस्तों में भुगतान करना होगा। भुगतान नहीं जमा किया तो कोर्ट को अवमानना कार्यवाही करनी पड़ेगी।   

मंगल, 01 सितंबर 2020 - 12:48 PM / by vikas prakash

Tags: Supreme Court of India, Telecom

Courtesy: LIve Hindustan