Pushpam priya chaudhary

फ़ोटो: Getty images

प्लूरलस पार्टी प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने नीतीश-लालू पर ट्वीट कर साधा निशाना

बिहार के बीते विधानसभा चुनाव में लालू नीतीश को ललकारने वाली प्लूरल्स पार्टी प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने एक बार फिर नीतीश व लालू पर तंज़ कसा है और दोनों को बिहार का ठग बताया है। पुष्पम ने ट्वीट कर लिखा- "बिहार की किस्मत! किसी ने मनोरंजन के लिए यह बेहतरीन आर्टवर्क भेजा लेकिन मुझे बहुत मज़ा नहीं आया, क्योंकि इसमें जिन दो नकली नेताओं का चित्रण किया गया है उनको जब भी मैं देखती हूं मुझे बिहार के लिए बहुत दुख और अफसोस होता है।"

सोम, 07 दिसम्बर 2020 - 12:25 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Pushpam priya chaudhary, Nitish Kumar, Lalu Prasad

Courtesy: Aajtak news

Pushpam priya chaudhary

फ़ोटो: Getty images

अपनी जमानत नहीं बचा पाई सीएम पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी

प्लुर्ल्स पार्टी प्रमुख व खुद को बिहार के मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी अपनी जमानत भी बचा नहीं पाई है व उनकी पार्टी के दूसरे उम्मीदवारों को उनसे ज्यादा वोट मिले है। पुष्पम ने चुनाव में सीट का परचा दो जगह से भरा था, जिसमें एक बांकीपुर जहां उन्हें मात्र 3.69 फीसदी वोट मिले वहीं,बिस्फी सीट में उन्हें पूरा एक फीसदी वोट भी नहीं मिला। पुष्पम के ऐसे प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है।

रवि, 15 नवंबर 2020 - 07:06 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Pushpam priya chaudhary, Bihar Assembly Elections, US Presidential Election

Courtesy: Aajtak news

Pushpam priya chaudhary

फ़ोटो: One india

बिहार में ईवीएम हैक हो गई है- पुष्पम प्रिया चौधरी

प्लूरल्स पार्टी प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनावों के मतदान के रुझानों में खुद को पिछड़ता देख ईवीएम हैक होने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार में ईवीएम हैक हो गई है और प्लूरल्स पार्टी के वोट को बीजेपी ने अपने पक्ष में कर लिया। बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी बांकीपुर और बिस्फी दोनों सीटों से चुनाव लड़ रही है और रुझानों में दोनों ही सीटों में पीछे चल रही है।

मंगल, 10 नवंबर 2020 - 01:47 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Pushpam priya chaudhary, Bihar Assembly Elections, evm

Courtesy: Aajtak news

Pushpam priya chaudhary

फ़ोटो: Jagran.com

जो असली बिहारी हैं, वे बिहार को चलाएं-पुष्पम प्रिया चौधरी

बिहार विधानसभा चुनाव में प्लुर्ल्स पार्टी से मुख्यमंत्री की दावेदारी रखने वाली पार्टी प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। अचानक बन रहे गठबंधनों पर निशाना साधते हुए पुष्पम ने कहा है कि यहां कभी भी,कोई भी,किसी के साथ हो लेता है। सब एक ही हैं, सभी को पता है कि अगर एक शिक्षित मुख्यमंत्री बन गया तो ये फिर कभी वापस नहीं आ पाएंगे। वहीं, पुष्पम ने बिहार के विकास का वादा करते हुए कहा है कि जो असली बिहारी हैं,वे बिहार को… read-more

शनि, 31 अक्टूबर 2020 - 03:14 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Pushpam priya chaudhary, Bihar Assembly Elections, JDU

Courtesy: AMARUJALA NEWS