फोटो: Latestly
मौसम विभाग ने आंधी तूफान, ओलावृष्टि, बरसात के मद्देनज़र उत्तराखंड में जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के कई इलाकों में मई 23 की रात तेज झक्कड़ हवाओं के साथ रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि मई 26 तक राज्य में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने ऑरेंज तथा येलो अलर्ट जारी किया है। आज 24 मई को राज्य के जनपदों में गर्जन के साथ कहीं कहीं तीव्र बौछार, ओलावृष्टि, बज्रपात और 30 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ हवाएं चल सकती हैं।
Tags: Uttarakhand, weather update, Thunderstorm, hailstorm, rain, orange and yellow alert
Courtesy: News Height
फोटो: Republic Samachar
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, आंधी; वायु गुणवत्ता में सुधार 'मध्यम'
चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों के बाद आज सुबह बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में राहत पहुंचाई। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में आज भारी बारिश और आंधी चली। दिल्लीवासी बीते दो दिनों से धूल भरी आंधी का सामना कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में भी आसमान में बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलीं। आज दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।… read-more
Tags: delhi ncr, rain, Thunderstorm, air quality improves
Courtesy: India TV News
फोटो: Aajtak
हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया 'येलो अलर्ट'
शिमला में मौसम कार्यालय ने आज पूरे हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की 'पीली चेतावनी' जारी की। राज्य में आज से बारिश की शुरुआत हो सकती है जो शनिवार तक जारी रहेगी। मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के दौरान, निचले और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है। मई 16 को प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव दर्ज नहीं किया गया।
Tags: weather department, issues, yellow alert, rain, Himachal Pradesh
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Latestly
Weather Update: दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना, IMD ने मुंबई और इन शहरों के लिए जारी की चेतावनी
IMD ने आज जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है। आईएमडी ने सुबह 10 बजे महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर सहित मुंबई के लिए अगले तीन से चार घंटों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की। आईएमडी की चेतावनी के अनुसार, मुंबई, थांडे और पालघर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Tags: weather update, delhi mumbai, rain, Thunderstorm, IMD
Courtesy: India TV News
फोटो: News On Air
मौसम के अनुसार शुरू करें चारधाम यात्रा: उत्तराखंड सरकार
उत्तराखंड सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि केदारनाथ धाम में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे सावधान रहें और मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा शुरू करें। उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी एडवाइज़री के मुताबिक, बारिश और ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े साथ में रखें। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य में तकलीफ होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में… read-more
Tags: Uttarakhand, chardham yatra 2023, amidst snowfall, rain, goverment advisory
Courtesy: Aajtak News
फोटो: News Nation
आज का मौसम: दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी में आज गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी में 115 एक्यूआई दर्ज किया गया है। आईएमडी ने कहा कि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
Tags: WEATHER, Delhi, rain, thunderstorms
Courtesy: Aajtak News
फोटो: India TV News
हिमालयी क्षेत्रों में जारी हुआ पश्चिमी विक्षोभ का अलर्ट, इन राज्यों में हो सकती है तापमान में वृद्धि
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने फरवरी 25 को जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। इसके साथ ही दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालाँकि, IMD ने यह भी सुझाव दिया कि पंजाब के उत्तरी भाग और जम्मू में बूंदाबांदी हो सकती है। वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा, कि पंजाब और जम्मू के उत्तरी… read-more
Tags: Western Disturbance, rain, snowfall, IMD
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Navbharat Times
भोपाल में बंद किए गए स्कूल, भारी बारिश की चेतावनी
मध्यप्रदेश के भोपाल, जबलपुर और नर्मदापूरम में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके बाद प्रशासन ने स्कूल बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है। इन जगहों पर बने बांधों को भी खोलने का निर्देश जारी हुआ है। वहीं पानी निकलने के समय आसपास के लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है। प्रदेश में आई भारी बारिश के कारण नदियां भी उफान पर है।
Tags: Bhopal, rain, HEAVY RAINFALL, dams
Courtesy: ndtv
फोटो: Newstrack
उत्तराखंड मौसम अपडेट: बारिश के कारण बहा बद्रीनाथ NH-7 का हिस्सा, देहरादून में जलभराव
उत्त्राखण्ड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलजमाव, नालियों के ओवरफ्लो होने, बाढ़ जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। इसके अलावा लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 का एक हिस्सा जुलाई 29 को बह गया। राष्ट्रिय राजमार्ग के बहने से तीर्थयात्री राजमार्ग के दोनों ओर फंसे रहे।शुक्रवार को उत्तरकाशी में एक नाले के ओवरफ्लो होने से इंटर कॉलेज के छात्र फंस गए जिसके बाद… read-more
Tags: Uttarakhand, weather update, Badrinath, nh 7 highway, rain
Courtesy: Khabar Abhi Tak Live
फोटो: India Today
पवित्र अमरनाथ गुफा के समीप मूसलाधार वर्षा के कारण श्रद्धालु पंचतरणी स्थित कैंप की ओर लौटे
पवित्र अमरनाथ गुफा के समीप आज दोपहर मूसलाधार वर्षा के कारण आसपास के जलाशयों और झरनों में पानी भरने से बाढ़ की स्थिति आ गई। मौके पर मौजूद सेना के जवानों, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने गुफा के निचले इलाके में मौजूद 4000 के करीब श्रद्धालुओं को पंचतरणी स्थित कैंप की ओर लौटा दिया गया है। अभी तक किसी भी जान-माल की हानि नहीं हुई है और सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं।
Tags: Amarnath Yatra, rain, Military, cave
Courtesy: Jagran