Japan Train

फोटो: The Japan Times

एक मिनट लेट हुई ट्रेन ड्राइवर के कटे 36 रुपये, मांगा लाखो का मुआवजा

जापान में समय को बहुत प्राथमिकता दी जाती है। इसलिए वहां ट्रेन भी कभी लेट नहीं होती है, लेकिन जून 18, 2020 में ड्राइवर की गलती की वजह से ट्रेन एक मिनट लेट हो गई, जिसके लिए जापान रेलवे ने उसकी करीब 36 रुपये सैलरी काट ली। उसके बाद वो कोर्ट गया और उसने करीब 14.37 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। ड्राइवर ने ट्रेन लेट होने का कारण अचानक पेट में दर्द होने को बताया।

शुक्र, 12 नवंबर 2021 - 05:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Japan, train, Court, salary cut

Courtesy: Zee News