Sariska

फोटो: FGN News

सरिस्का बाघ अभ्यारण में लगी आग पर पाया काबू: राजस्थान

राजस्थान के अलवर स्थित सरिस्का बाघ अभ्यारण क्षेत्र में मार्च 28 को लगी आग 10 किलोमीटर में फैली थी जिस पर मार्च 30 को काबू पा लिया गया है। वन विभाग ने वायुसेना के साथ मिलकर इस आग पर काबू पाया है। हेलीकॉपटरों की मदद से बांबी बकेट नाम का ऑपरेशन चलाया गया था, जिसके जरिए आग को बुझाया गया है। ऐहतियात के तौर पर वायुसेना का ऑपरेशन अब भी जारी है।

गुरु, 31 मार्च 2022 - 02:55 PM / by रितिका

Tags: Rajasthan, Sariska, city forest

Courtesy: TV9Hindi

Sariska tiger reserve

फोटो: Zee News

कई किलोमीटर में फैले सरिस्का में लगी आग, जानवर हो रहे बेकाबू

मार्च 28 की देर रात राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारण के पृथ्वीपुरा-बालेटा गांव के घने जंगलों में आग लग गई। इस आग की रफ्तार बेहद तेज है जिसके चलते कई किलोमीटर के जंगल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की फायर ब्रिगेड टीम ने 8 घंटे की मशक्कत के बाद इस पर काबू पा लिया। वहीं बची हुई आग बुझाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर की मदद ली जाएगी।

मंगल, 29 मार्च 2022 - 09:35 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Sariska, Fire, Rajasthan, Forest Fire

Courtesy: AajTak News