फोटो: Navbharat Times
प्रयागराज में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, लाखों के नकली नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नकली नोट की तस्करी करने वाले दो लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के गिरोह से जुड़े हुए है। एसटीएफ को दोनों के पास से 3.40 लाख रुपये की नकली करंसी बरामद हुई है, जो सभी 2000 रुपये के नोट में है। संभावना है कि जाली नोट बांगलादेश से पश्चिम बंगाल तक पहुंचाए गए थे। एसटीएफ सूचना मिलने के बाद सर्विलांस के जरिए इन्हें ट्रैक कर रही थी।
Tags: stf, Uttar Pradesh, Smugglers, Fake Currency
Courtesy: news 18
फोटोः DNA India
पाकिस्तान से आये आधुनिक हथियारों के ज़खीरे को BSF ने पकड़ा
सीमा सुरक्षा बल और SFT की टीम ने पंजाब के फिरोजपुर BSF सेक्टर के बीओपी सम्मेके के पास बॉर्डर पर पाकिस्तान से आधुनिक हथियारों का जखीरा जब्त किया है। इसमें पांच एके-47 राइफल, दस मैगजीन, तीन अमेरिका निर्मित कोल्ट-8 राइफल, छह मैगजीन, पांच पिस्तौल, दस मैगजीन और बड़ी संख्या में कारतूस शामिल हैं। इससे पहले भी पाकिस्तान से एक ड्रोन भारत की सीमा में घुसा थाM जिसे BSF ने करीब 19 राउंड फायरिंग कर मार गिराया।
Tags: BSF, पाकिस्तान, Smugglers
Courtesy: Amar Ujala News
फोटोः Near News
बिहार में कीमती मूर्तियों की चोरी करने वाला तस्कर पकड़ा गया
बिहार के गया में पुलिस ने विदेशों में डील करने वाले मूर्ति तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को तस्कर के पास से भगवान बुद्ध की अष्टधातु से बनी बेशकीमती मूर्ति और स्तूप मिला है। ये तस्कर नेपाल के रास्ते तस्करी किया करते थे। तस्करी की हुई मूर्तियों को विदेश में करोड़ों की कीमत पर बेचा जाता था। पुलिस ने कहा कि पकड़े गए तस्कर की जड़ें काफी मजबूत है।
Tags: Smugglers, Bihar Police, Criminals
Courtesy: Aaj Tak