STARTUP

फोटो: BUSINESS LINE

मल्टीनेशनल कंपनी से नौकरी छोड़ शुरु किया स्टार्टअप, करोड़ों में कमाई

राजस्थान के कपीश सर्राफ़ और बिहार के अमृतांशु कुमार ने एमबीए पूरी कर अलग-अलग मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी के बाद नया स्टार्टअप शुरू किया, जिसमें बच्चों को ऑनलाइन एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी उपलब्ध कराई जाती है। इससे देशभर से 50 हजार से ज्यादा बच्चे जुड़ चुके हैं। साल भर में उनके स्टार्टअप ने करीब 30 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस दौरान उन्होंने बच्चों की पढ़ाई और उनके डेवलपमेंट प्रोग्राम को काफी बेहतर तरह से समझा है।

गुरु, 17 जून 2021 - 10:20 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Start Up, new idea, innovation, children

Courtesy: Dainik Bhaskar

foods

फोटो: The Better India

लोगों की मासिक आय बढ़ाने के लिए शुरु किया कोल्ड ड्रिंक का बिज़नेस

‘TABP Snacks and Beverages’ के को-फाउंडर, प्रभु गांधीकुमार ने लोगों की मासिक आय बढ़ाने के लिए सिर्फ पांच रुपये में स्नैक्स और 10 रुपये में कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस शुरु किया है। इसमें उन्होंने गरीब लोगों को इससे जोड़ने का लक्ष्य बनाया है। उन्होंने बाज़ार में मुनाफा पैदा करने के लिए ग्रामीण और पिछड़े समुदाय के लोगों की खरादारी की क्षमता बढ़ाकर, गरीबी हटाने की बात की है। पिछले साल कंपनी ने 35.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

गुरु, 27 मई 2021 - 01:55 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Start Up, cold drink, Growth, poor people