Virat Kohli

फोटो: Twitter

निराशाजनक है 2019 से विराट कोहली का टेस्ट प्रदर्शन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के मुताबिक विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दूसरी पारी में जिस तरह आउट हुए उसमे 2014 में इंग्लैंड सीरीज की झलक दिखी। कुछ लोगों का मानना है कि विराट कोहली मानसिक रूप से तनाव में हैं। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 2019 में शतक जड़ा था जिसके बाद 8 टेस्ट मैचों में उनका बेहद खराब 24.64 का औसत रहा। 

रवि, 27 जून 2021 - 06:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Virat Kohli, depression, Test Cricket, Test Series

Courtesy: Zeenews

England Test team

फोटो: Cricket Addictor

आईपीएल खेलने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज में नही मिली जगह

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसके लिए इंग्लैंड की टीम का एलान कर दिया गया है। टीम में आईपीएल में खेलने वाले सभी स्टार खिलाड़ियों को आराम देते हुए इसमें शामिल नहीं किया गया है। वहीं, चोट के कारण तेज़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भी टीम से बाहर रखा गया है। टीम में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी और तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन शामिल हुए हैं। 

बुध, 19 मई 2021 - 02:46 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: England Cricket, Jofra Archer, Ben Stokes, newzeeland, Test Series

Courtesy: Ndtv

James Anderson

फोटोः YouTube

Ind Vs Eng: पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन नहीं खेलेंगे दूसरा मैच

चार टेस्ट मैच की सीरीज़ में भारत पर 1-0 की बढ़त बना चुकी इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने फ़रवरी 13 को शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पहले मैच में भारत के पांच विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को टीम से बाहर रखा है, साथ ही इंग्लैंड ने डॉब बेस को भी बाहर किया है। इंग्लैंड मैनेजमेंट के अनुसार एंडरसन की भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे डे-नाईट मैच में ज़्यादा ज़रूरत पड़ेगी जिसके चलते उन्हें… read-more

शुक्र, 12 फ़रवरी 2021 - 05:46 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: India-England Test Series, Test Series, James Anderson

Courtesy: Dainik Bhaskar

Ind vs Eng Series

फोटो: Evening Standard

Ind vs Eng: पहले टेस्ट मैच में टीम इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराकर हासिल की जीत

भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल कर ली है। भारतीय टीम को हार मिलने के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ''पहली पारी में हम इंग्लैंड की टीम पर पर्याप्त दबाव नहीं बना सके, इसका क्रेडिट इंग्लैंड की टीम को जाता है।'' भारतीय टीम 420 रनों के बनाने के लक्ष्य से खेल रही थी, परंतु दूसरी पारी में 192 रन पर ही ऑलआउट हो गई। 

मंगल, 09 फ़रवरी 2021 - 02:59 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: ind vs eng, Virat Kohli, India-England Test Series, Test Series

Courtesy: Jagran News

Joe Root

फोटो: The Guardian

IND Vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंग्लैंड के कप्तान जो रुट खुद के 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए है। बल्लेबाज़ रुट ने अपने करियर का यह पांचवां दोहरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने भारत के खिलाफ चार सीरीज़ के पहले दिन शतक बनाकर दूसरे दिन 377 गेंद पर 218 रन बनाए थे, जिस कारण इंग्लैंड का भारत के सामने 550 रन से अधिक स्कोर था। 

शनि, 06 फ़रवरी 2021 - 06:43 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: England, Test Series, India-England Test Series, Joe root

Courtesy: Jagran News

K L Rahul

फोटो: The Economic Times

IND vs ENG: केएल राहुल ने की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच फरवरी 5 से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल पूरी तरह फिट होने के बाद वापिस जुड़ रहे हैं। उन्हें पूर्व टेस्ट सीरीज में बाएं हाथ की कलाई में चोट लगी थी, जिस वजह से वह टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। अब टीम इंडिया से वापिस जुड़ने की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट किया है कि ''मैंने रिहैबिलिटेशन अच्छी तरह से पूरा किया, और  खिलाड़ियों के साथ वापसी करना हमेशा मजेदार होता है।''… read-more

मंगल, 02 फ़रवरी 2021 - 04:34 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: ind vs eng, KL Rahul, Indian Cricketer, Test Series

Courtesy: Hindustan Samachar

kuldeep yadav

फोटो: deccanherald

इंग्लैंड सीरीज में कुलदीप यादव को मिल सकता है खेलने का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैण्ड सीरीज में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को खेलने का मौका दे सकती है। कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अजिंक्य रहाणे ने कुलदीप के लिए कहा कि "आप यहां एक भी मैच नहीं खेले लेकिन आपका व्यवहार काफी अच्छा था। अब हम भारत जा रहे हैं, आपका समय आएगा।" इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी कहा कि कुलदीप भारत में खेलेंगे।

शनि, 23 जनवरी 2021 - 10:39 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kuldeep yadav, Cricket, Test Series, BCCI, England tour of India

Courtesy: Zee news

India vs England Test Team announced

फोटोः ESPNcricinfo

इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के लिए बीसीसीआई ने की भारतीय टीम की घोषणा

बीसीसीआई (BCCI) ने इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भारत की शानदार जीत के बाद इंग्लैंड के साथ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत की टीम घोषित कर दी है। इस टीम में विराट कोहली, इशांत शर्मा और हर्दिक पंड्या की वापसी हुई है और गेंदबाज़ आल-राउंडर के रूप में अक्षर पटेल को चुना गया है। ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लगभग सभी युवा खिलाडी इस टीम का हिस्सा है। टीम देखने हेतु यहाँ… read-more

मंगल, 19 जनवरी 2021 - 06:58 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Test Series, BCCI, India vs England

Courtesy: AMARUJALA NEWS

IND Vs AUS

फोटो: Twitter BCCI

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल करके सीरीज पर जमाया कब्ज़ा

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच कुल तीन विकेट से जीत लिया है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है, और लगातार तीसरे साल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है। इस चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने कुल 89 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके बाद उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' के लिए चुना गया।… read-more

मंगल, 19 जनवरी 2021 - 01:54 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Test Series, ind vs aus, Brisbane, The Gabba Match

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Shubhman Gill

फोटोः Latestly

चौथी पारी में अर्ध शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बने शुभमन गिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के आखिरी दिन 21 वर्षीय भारतीय युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल भारत की ओर से चौथी पारी में अर्ध-शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 67 रन बनाए थे। शुभमन गिल इस मैच में 91 रन बनाकर नर्वस नाइंटीज के शिकार भी हो गए।

मंगल, 19 जनवरी 2021 - 11:52 AM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Shubham Gill, India-Australia, Test Series

Courtesy: AMARUJALA NEWS