Novak Djokovic

फोटोः Essentially Sports

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मिली पहले सेट में शिकस्त, दमदार वापसी के साथ गेम जीता

वर्ल्ड के 44 रैंक के खिलाडी ब्रिटिश काइल एडमंड, पहले सेट में वर्ल्ड के नंबर 1 खिलाडी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को शिकस्त देने में सफल रहे। जिसके बाद नोवाक जोकोविच ने शानदार वापसी की और बाकि के तीन सेट अपने नाम कर गेम के विजेता बने। नोवाक ने एडमंड को 6-7, 6-4, 6-3 और 6-2 से पराजित किया। इसी जीत के साथ जोकोविच यूएस ओपन के तीसरे राउंड में पहुंच चुके है जिसमें उनका मुकाबला जैन लेनार्ड स्ट्रफ से होगा। 

गुरु, 03 सितंबर 2020 - 12:28 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Novak Djokovic, US Open, TENNIS

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Benoit Piyare

फोटो: Eurosport

कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से US ओपन से पीछे हटे बेनोटे पियरे

अगस्त 30 को एसोएिसटेड प्रेस को यह जानकारी प्राप्त हुई है कि, फ्रांसीसी टेनिस खिलाड़ी बेनोइट पियरे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, और इसी कारण उनको यूएस ओपन के ड्रॉ से हटा दिया गया है। हालांकि, अमेरिकी संघ ने इस बात को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। यह टूर्नामेंट अगस्त 31 से शुरू होने वाला था, और इस बार यह दर्शकों के बिना ही खेला जाएगा। 

मंगल, 01 सितंबर 2020 - 05:41 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: US Open, COVID-19 outbreak, Benoit Paire

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Novak Djokovic and Coco Gauff

फोटोः Fox Sports

टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचे, 16 वर्षीय कोको गोफ पहले राउंड से बाहर

सर्बिया के नंबर 1 टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच यूएस ओपन 2020 में बोस्निआ-हर्ज़ेगोविना के दामिर जुमहूर को 6-1, 6-4 और 6-1 से शिकस्त देकर दूसरे राउंड में पहुंच चुके है। इस साल जोकोविच ने एक भी मैच नहीं हारा है व इस जीत के साथ उन्होंने अपनी 24 वीं जीत पूरी कर ली है। 16 वर्षीय जूनियर वर्ल्ड नंबर 1 कोको गोफ पहले ही राउंड में लातविया की एनसतासिया सेवसतोवा से 6-3, 5-7 और 6-4 से हारकर, टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

मंगल, 01 सितंबर 2020 - 12:12 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Novak Djokovic, Coco Gauff, US Open

Courtesy: DAINIK BHASKAR