Kerela Police seized two cars of identical numbers

फोटो: Cartoq

टैक्स से बचने के लिए किया स्कैम: दो कारों पर एक नंबर प्लेट का इस्तेमाल

केरल में टैक्स देने से बचने के लिए दो कारों पर एक ही नंबर प्लेट इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। कई ग्राहक पैसे बचाने और टैक्स देने से बचने के लिए ऐसा ही करते हैं। ऐसी ही एक घटना केरल की है। केची-धनुषकोडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमित जांच के दौरान इंस्पेक्टर मुजीब के नेतृत्व में टीम ने समान पंजीकरण संख्या वाली कारों को मौके पर ही जब्त कर लिया।

सोम, 02 अगस्त 2021 - 09:10 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Vehicle, Cars, Kerala Police, Vehicle Registration, Hyundai

Courtesy: Jagran

FADA vehicle registration march 2021 report

फोटो: Drivesparks

FADA ने जारी की मार्च 2021 की वाहन रजिस्ट्रेशन रिपोर्ट

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने मार्च 2021 में पंजीकृत किये गए दोपहिया, तीनपहिया और चारपहिया वाहनों के साथ प्राइवेट व कमर्शियल वाहनों का आंकड़ा जारी कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले महीने पैसेंजर कारों को पंजीकृत मार्च 2020 कि तुलना में 28.39 प्रतिशत अधिक है। वहीं दोपहिया वाहनों के पंजीकरण में मार्च 2020 की तुलना में मार्च 2021 में 35.26 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा तीनपहिया, ट्रैक्टर और कमर्शियल वाहनों… read-more

गुरु, 08 अप्रैल 2021 - 09:01 PM / by Shruti

Tags: FADA, Vehicle registration report, March 2021, Vehicle, Vehicle Registration

Courtesy: Drivespark News