फोटो: Navbharat Times
देश की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी बनी "वैगन आर"
देश में मारुति की "वैगन आर" सबसे अधइक बिकने वाली गाड़ी बनी है। बीते महीने इस गाड़ी की सबसे अधिक बिक्री हुई है। जून में वैगन आर की 19,190 यूनिट्स बेची गई है। इसके बार मारूति की ऑल्टो और तीसरे नंबर पर सिलैरियो रही है। बता दें की वैगन आर में दोतरह के इंजन विकल्प है। दोनों इंजन में मैन्युअल और ओटेमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स है। गाड़ी में कई शानदार फीचर्स भी है।
Tags: Wagon R, Maruti, Automobile, Cars
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: ET Times
एमजी मोटर्स के बिक्री में हुई बढ़ोतरी, एक साल में 294 फीसदी की रही वृद्धि
एमजी मोटर्स ने पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा यूनिट्स गाड़ियों की मार्केट में बेचीं हैं। खास बात ये भी है कि सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी होने के बावजूद भी कंपनी की सेल्स में इजाफा देखने को मिला है। एमजी मोटर इंडिया ने अप्रैल 2022 में MG ने देश में 2,008 यूनिट्स की बिक्री की थी वहीं अब मई 2022 में 4,008 यूनिट्स की बिक्री की है। सालाना आधार पर देखा जाए तो कंपनी ने बिक्री मामलों में 294.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
Tags: MG Motor, Cars, Units, sale, Growth
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Incredible Rural India
दिल्ली में राजस्थान उत्सव शुरू, विंटेज कार रैली बनेगी आकर्षण का केंद्र
दिल्ली में मार्च 27 से राजस्थान उत्सव की शुरुआत हुई है। इसके बाद मार्च 27 से विंटेज कार रैली की शुरुआत होगी जिसमें कई शानदार कारों को आगंतुकों और दर्शकों के लिए डिस्प्ले पर लगाया जाएगा। इस राजस्थान उत्सव में राजस्थानी कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य की पूर्ति की जाएगी। इस उत्सव के जरिए राजस्थान की कला, संस्कृति, हैंडीक्राफ्ट आदि सभी कुछ एक ही जगह पर उपलब्ध है।
Tags: Rajasthan, Rajasthan Government, vintage car, Cars
Courtesy: News Nation TV
फोटोः Ontario Canada
भारत में इलेक्ट्रिक कार की मांग में हुआ इजाफा
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री में थोड़ी सी बढ़त नज़र आयी है। इसका प्रमुख कार ईंधन की बढ़ती कीमतें हैं। महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में कदम रखा है, जहां कंपनी पिछले महीने ईवी की केवल 12 इकाइयां बेचने में सफल रही। वहीं, टाटा मोटर्स ने फरवरी 2022 में अपनी खुदरा बिक्री में 2,264 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी समय टाटा इलेक्ट्रिक द्वारा बेचे गए वाहनों की तुलना में 434 यूनिट अधिक है।
Tags: Electric Vehicles, EVs, Cars
Courtesy: Jagran News
फोटो: Gaadiwaadi.com
मारुति सुजुकी का उत्पादन बढ़ा, बीते साल की अपेक्षा हुई वृद्धि
कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने फरवरी 2022 में 1,69,692 इकाइयों का उत्पादन किया है, जो बीते वर्ष की अपेक्षा मामूली रूप से अधिक है। ये जानकारी कंपनी द्वारा शेयर बाजार को भेजे गए डाटा के बाद सामने आई है। फरवरी 2021 में कंपनी ने 1,68,180 इकाइयों का उत्पादन किया था। कंपनी के मुताबिक वर्ष 2021 में हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी के 2,397 यूनिट्स बनाए थे जो इस वर्ष बढ़कर 4020 हो गया है।
Tags: Maruti, Maruti Suzuki, Automobile, Cars
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: TV9 Bharatvarsh
मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास मार्च 3 को भारत में होगी लॉन्च
दुनिया मे प्रीमियम ब्रांड के लिए मशहूर जर्मनी की प्रीमियम ऑटोमेकर मर्सिडीज बेंज मार्च 3 को भारत में मर्सिडीज-मेबैक S-क्लास लॉन्च करने जा रही है। Mercedes-Maybach S-Class में कंफर्ट रियर डोर दिए गए हैं। Mercedes Maybach S-Class को कस्टमर्स के लिए दो इंजन- V8 और V12 के साथ पेश किया जा रहा है। जिसमें से एस 580, को 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया जो 503hp की पावर और 700Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
Tags: Mercedes Benz S Class, new launch, Luxury Brand, Cars
Courtesy: Patrika
फोटो: Autovista
भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार है मारुति वैगनआर
भारत में वर्ष 2021 में मारुति सुजुकी वैगनआर की बिक्री सबसे अधिक हुई है। इस दौरान कार की 1,83,851 यूनिट बिकी है। भारत में आमतौर पर लोग कीमत से सबसे अधिक प्रभावित होते है। इस समय पर्सनल कारें लग्जरी न होकर जरुरत बन गई है। वहीं रूस में Lada Vesta सबसे अधिक बिकी है, जिसकी 1,31,698 यूनिट बिकी है। ब्राजील में Fiat की Strada पहली पसंद रही है। जबकि यूरोप में फॉक्सवैगन गोल्फ की 91,621 यूनिट बिकी है।
Tags: Automobile, Cars, Bestseller
Courtesy: AajTak
फोटो: Navbharat Times
2021 में इंडिया में सबसे ज्यादा Google की गई Hyundai की कार
ऑस्ट्रेलिया की "कंपेयर द मार्केट" ने एक रिपोर्ट में दुनिया की सर्वाधिक सर्च की जाने वाली कारों की लिस्ट निकाली है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीयों ने वर्ष 2021 में सबसे ज्यादा Maruti या TATA नहीं बल्कि Hyundai की कारों को पसंद किया है। Hyundai Creta और Hyundai Venue जैसे मॉडल कई महीनों की वेटिंग के बावजूद पसंद और सर्च किए जा रहे है। वहीं दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली ऑटो कंपनी Toyota ने अपनी जगह बनाई है।
Tags: Google, Google search, Cars, Hyundai
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Lens News
वर्ष 2030 से सड़कों पर चलेंगी हाइड्रोजन ईंधन वाली गाड़ियां
वर्ष 2030 से देश और दुनिया के सड़कों पर पेट्रोल-डीजल के अलावा हाइड्रोजन ईंधन वाले बस, ट्रक एवं गाड़ियां चलने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। दुनिया में हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली गाड़ियों का सफल परीक्षण हो गया है। इसके साथ ही कई कंपनियां ऐसी गाड़ियां बनाने की कोशिश कर रही है जो हाइड्रोजन ईंधन से चलेगी। हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के मिश्रण से पैदा होने वाली बिजली से चलने वाला इंजन 1841 में ही शुरू हुआ था।
Tags: science news, Hydrogen fuel cell, Cars, Automobile
Courtesy: News 18 hindi
फोटो: Jansatta
महज़ 1.8 लाख रुपये में मिल सकती है Hyundai Eon!
पुरानी कार बेचने वाली कंपनी CARS 24 अपनी वेबसाइट पर सेकेंड-हैंड 2012 मॅाडल Hyundai Eon कार 1.8 लाख रुपये की कीमत में बेच रही है। असल में यह कार ₹3.32 लाख की शुरुआती कीमत से टॉप मॉडल में ₹4.86 लाख तक की आती है। अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस पर नज़र कर सकते हैं, पसंद न आने पर 7 दिन में मनी बैक गारंटी भी है।
Tags: Hyundai, Cars, vehicle sale
Courtesy: Jansatta News