SCI

फोटो: Ipleaders

सुप्रीम कोर्ट में सितंबर एक से शुरू होगी फिजिकल सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में सितंबर एक से फिजिकल और वर्चुअल सुनवाई शुरू हो जाएगी। कोरोना महामारी के कारण पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से फिजिकल सुनवाई नहीं हो पा रही थी। उच्चतम न्यायालय ने द्वारा जारी एसओपी के अनुसार केसो को उनकी प्रकृति के अनुसार दो भागों में बांटा गया है। मिसलिनियस डे यानी सोमवार व शुक्रवार में वर्चुअल सनुवाई होगी और नान‌ मिसलिनियस डे यानि मंगलवार, बुधवार व गुरुवार में दोनों प्रकार की सुनवाई होगी।

सोम, 30 अगस्त 2021 - 06:01 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Supreme Court of India, SOP, Physical Hearings, virtual hearings

Courtesy: UNI