prakash

फोटोः ANI

बिल्डर ने 42 परिवारों को मुफ्त में रहने के लिए दिया फ्लैट

कोरोना संकट के दौरान सूरत में रहने वाले एक बिल्डर प्रकाश भालनी ने आर्थिक मंदी का सामना कर रहे 42 परिवारों को अपनी नयी बिल्डिंग में बिना किराये के रहने के लिए फ्लैट दिया है। बिल्डर ने बताया कि इन सभी लोगों से किराया नहीं लिया जाएगा ,सिर्फ फ्लैट के रखरखाव के लिए इन्हे केवल 1500 रुपये देने होंगे। ये सभी लोग जब तक चाहें यहाँ रह सकते है।

बुध, 16 सितंबर 2020 - 01:54 PM / by vikas prakash

Tags: prakash bhalani, Corona Crisis, Waive Room Rent

Courtesy: NDTV Hindi