Section 144

फोटो: The Wire

सांप्रदायिक तनाव के बाद शिवमोग्गा में धारा 144 लागू: कर्नाटक

जिला प्रशासन ने शिवमोग्गा के रागी गुड्डा इलाके में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू करके त्वरित कार्रवाई की है। यह निर्णय पिछली रात क्षेत्र में हुई सांप्रदायिक हिंसा और पथराव की परेशान करने वाली घटना के मद्देनजर आया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, "किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए डीएआर की 12 प्लाटून, आरएएफ की 2 प्लाटून, केएसआरपी की 2… read-more

सोम, 02 अक्टूबर 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Karnataka, section 144, Shivamogga, ragi gudda, communal tensions

Courtesy: Navbharat Times

Cannabis

फोटो: Latestly

शिवमोग्गा में गांजा उगाने, बेचने के आरोप में पुलिस ने किया 3 छात्रों को गिरफ्तार: कर्नाटक

कर्नाटक पुलिस ने आज कहा कि तमिलनाडु और केरल के तीन छात्रों को कर्नाटक के शिवमोग्गा में अपने किराए के आवास पर हाई-टेक खेती के माध्यम से कथित तौर पर भांग उगाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कर्नाटक पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान तमिलनाडु के कृष्णागिरी निवासी विघ्नराज (28) के रूप में हुई है, जो एक निजी मेडिकल कॉलेज का छात्र है और उसे अपने किराए के आवास पर भांग उगाते हुए पाया गया था… read-more

रवि, 25 जून 2023 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Karnataka Police, arrest, three students, growing, selling cannabis, Shivamogga

Courtesy: Amar Ujala News

curfew

फोटो: Inkhabar

कर्नाटक में वीर सावरकर को लेकर पोस्टर विवाद बढ़ा, लगाया गया कर्फ्यू


कर्नाटक में वीर सावरकर और टीपू सुलतान के पोस्टर को लेकर हुए विवाद के बाद प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर इलाके में धारा 144 लागू की है। प्रशासन ने अगस्त 18 तक कर्फ्यू जारी रखने का आदेश दिया है। अगस्त 16 को शिवमोगा शहर और भद्रावती शहर की सीमा में स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश भी जारी हुए है। कर्फ्यू के बाद इलाके में हालात काबू में है।

मंगल, 16 अगस्त 2022 - 12:25 PM / by रितिका

Tags: Veer Savarkar, Shivamogga, curfew, Karnataka

Courtesy: ABP Live