Bitcoin

फोटो: ALJAZEERA

अल-सल्वाडोर बिटाकॉइन से खरीदारी हेतू मंजूरी देने वाला बना पहला देश

अल-सल्वाडोर दुनिया का पहला देश बन गया है जहाँ आम खरीद-फरोख्त में भी बिटकॉइन का इस्तेमाल किया जा सकता है। अल-सल्वाडोर की संसद में बिटकॉइन को 82 वोटों के साथ मंजूरी प्राप्त हो गई है। राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की। इस घोषणा के बाद बिटकॉइन की कीमत 33,98$ से बढ़ कर 34,398$ हो गई। इस कानून को पूरी तरह से लागू होने में 90 दिन लग जायेंगे।

गुरु, 10 जून 2021 - 06:10 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Bitcoins, shopping, el salvador, parliament

Courtesy: Zee News