Cryptocurrency

फोटोः parentzone

रूस-यूक्रेन वॉर का असर अब क्रिप्टो करेंसी पर भी दिखाई देने लगा है

ग्लोबल क्रिप्टो करेंसी मार्केट के महत्पूर्ण कॉइन्स जैसे Ethereum 4.1% गिरकर $2,706.81 पर आ गया है, वहीं Solana 7% टूटकर 87.21 डॉलर पर पहुंचा है। Polkadot 2% गिरकर 17.65 डॉलर, डॉजकॉइन 3.4% गिरकर $0.125384 पर रहा है। फरवरी 27 की सुबह डॉजकॉइन में तेजी देखने को मिली है। Shiba Inu पिछले 24 घंटों में 6.3% गिरकर $0.00002381 पर आ गया। इसमें 0.4% की तेजी आई है। रूस-यूक्रेन संकट के कारण क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में अस्थिरता देखने को मिल रही है।

रवि, 27 फ़रवरी 2022 - 05:10 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Bitcoins, Cryptocurrency, virtual currency

Courtesy: News 18 Hindi

Supreme Court

फोटोः The Quint

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से बिटक्वाइन को लेकर माँगा सीधा जवाब, यह वैध है या नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2018 के बिटकॉनइन फ्रॉड मामले में केंद्र सरकार से इस पर रुख स्पष्ट करने को कहा है। कोर्ट ने आरोपियों को जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए है। मामली की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी। केंद्र सरकार फरवरी एक को पेश किए गए बजट में 30% टैक्स लगाने की घोषणा कर चुकी है। बजट में ही ऐलान हुआ था कि अब क्रिप्टो पर एक फीसदी टैक्स भी लगाया जाएगा।

शुक्र, 25 फ़रवरी 2022 - 06:40 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Bitcoins, Cryptocurrencies, Supreme Court of India

Courtesy: Amar Ujala

Bitcoin

फोटो: ALJAZEERA

अल-सल्वाडोर बिटाकॉइन से खरीदारी हेतू मंजूरी देने वाला बना पहला देश

अल-सल्वाडोर दुनिया का पहला देश बन गया है जहाँ आम खरीद-फरोख्त में भी बिटकॉइन का इस्तेमाल किया जा सकता है। अल-सल्वाडोर की संसद में बिटकॉइन को 82 वोटों के साथ मंजूरी प्राप्त हो गई है। राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की। इस घोषणा के बाद बिटकॉइन की कीमत 33,98$ से बढ़ कर 34,398$ हो गई। इस कानून को पूरी तरह से लागू होने में 90 दिन लग जायेंगे।

गुरु, 10 जून 2021 - 06:10 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Bitcoins, shopping, el salvador, parliament

Courtesy: Zee News

Iridium Metal

फोटो: ThoughtCo

इरीडियम मेटल दे रहा क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन से ज्यादा रिटर्न

इरीडियम मेटल ने इस साल दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन से ज्यादा रिटर्न दिया है। इरीडियम की कीमत में 131 फीसदी का इजाफा हुआ है तो वहीं, बिटकॉइन की कीमत 85 फीसदी ही बढ़ी है। इरीडियम एक दुर्लभ बहुमूल्य धातु है जिसे प्लेटिनम और पैलेडियम के बाईप्रोडक्ट के रूप में माइन किया जाता है। इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक स्क्रींस और स्पार्क प्लग्स में होने से एक साल के अंदर इस धातु की कीमत 6,000 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई है।

रवि, 28 मार्च 2021 - 06:45 PM / by Shruti

Tags: Cryptocurrency, Iridium metal, Bitcoins, Investment