Autonomous car

फोटो: Towards Data Science

अगले साल भारत मे लॉन्च होगी बिना ड्राइवर वाली कार

मुंबई की एक ऑटोमोबाइल कंपनी AIMPL अगले साल मार्च 2022 में भारत की पहली बिना ड्राइवर वाली कार लॉन्च करेगी। कार पेट्रोल और डीजल दोनो इंजन वैरिएंट में लॉन्च होगी। इस फुल ऑटोनॉमस कार में इंटीग्रेटेड कस्टम सेंसर, कैमरे और रडार होंगे। इसमें लगे सेंसर से कार रोडब्लॉक, ट्रैफिक आदि का पता लगाया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी को पहली बार 2014 में IIT-बॉम्बे में आयोजित नेशनल रोबोटिक्स चैंपियनशिप में कुशाल तानाजी शिलिमकर नाम के छात्र ने प्रदर्शित किया गया था… read-more

गुरु, 09 दिसम्बर 2021 - 01:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, Autonomus Driving, aimpl, Artificial Intelligence

Courtesy: Amar Ujala