Flex Fuel Bike

फ़ोटो: Abp Live

होंडा भारत में जल्द लॉन्च करेगी पेट्रोल एथेनाल से चलने वाली बाइक्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने बहुत जल्द देश में नए फ्लैक्स फ्यूल इंजन वाली मोरटसाइकिल लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। जापान की इस कंपनी ने पहले ही ब्राजील के मार्केट में फ्लैक्स फ्यूल वाली मोटरसाइकिल की बिक्री शुरू कर दी है और अब कंपनी भारत में इसे लॉन्च करने वाली है। कंपनी बहुत जल्द भारत में कई सारी फ्लैक्स फ्यूल वाली बाइक्स लॉन्च करेगी जिन्हें पेट्रोल और इथेनॉल पर चलाया जा सकेगा।

रवि, 22 मई 2022 - 06:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Honda, Japan, flex Fuel, Ethenol

Courtesy: Zee News

Flex Fuel

फ़ोटो: NDTV

आईआईटी दिल्ली ने विकसित की डाइमिथाइल ईथर से चलने वाली गाड़ियां

आईआईटी दिल्ली के नेतृत्व में मोटर गाड़ियों को डीजल के साथ-साथ डाइमिथाइल ईथर से भी चलाया जा सकेगा। आइआइटी दिल्ली व इंडियन आयल और अशोक लेलैंड के शोधकर्ताओं ने ऐसी तकनीक विकसित की है, शोधकर्ताओं का कहना है कि इस फ्लेक्स फ्यूल तकनीक की मदद से वाहनों को डीजल और डाइमिथाइल ईथर दोनों से चलाया जा सकता है। इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी जिससे पर्यावरण को भी फायदा मिलेगा

बुध, 27 अप्रैल 2022 - 06:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: IIT Delhi, Ashok Leyland, Indian Oil, flex Fuel

Courtesy: Down To Earth