Riddhma

फोटो: FIRSTPOST

संयुक्त राष्ट्र की ऑनलाइन सुनवाई में भारत की रिद्धिमा हुई शामिल

जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों के कारण संयुक्त राष्ट्र में 16 बच्चों द्वारा दाखिल शिकायत पर यूएन चाइल्ड राइट कमेटी की ऑनलाइन सुनवाई में  भारत की रिद्धिमा पांडेय भी सुनवाई का हिस्सा बनी। ये सुनवाई मई 28 को हुई, जिसमें जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए सही कदम उठाने के लिए चर्चा की गई। 13-साल की रिद्धिमा पांडेय हरिद्वार के बीएम डीएवी स्कूल में 10 वीं की छात्रा है। रिद्धिमा की पिता दिनेश पांडेय भी पर्यावरण कार्यकर्ता हैं।

रवि, 30 मई 2021 - 10:01 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Greta Thunberg, Ridhima Pandey, Climate, United Nations

Courtesy: News 18