
फोटो: Hindi Sky
स्कूल नौकरी घोटाले में ईडी ने बंगाल के मंत्री से रात भर की पूछताछ
शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी से रात भर पूछताछ की। शुक्रवार को सुबह आठ बजे मंत्री के आवास पर पूछताछ शुरू करने वाली एजेंसी के अधिकारी अब भी इस प्रक्रिया को जारी रखे हुए हैं। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने जुलाई 22 को पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवासीय परिसर से लगभग 20 करोड़ रुपये बरामद किए।