फोटो: Twitter
पार्थ चटर्जी ने दिया WB में प्रबंधन संस्थान के अध्यक्ष से इस्तीफा
टीएमसी के पूर्व नेता और पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने भारतीय समाज कल्याण और व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के आठ महीने बाद यह विकास हुआ है। यह इस्तीफा राज्य में करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के संबंध के बाद दिया गया है। यह फैसला गवर्निंग बॉडी के दबाव के बाद लिया गया है। .
Tags: partha chatterjee, resigns, chairman post
Courtesy: Naya India
फोटो: Hindustan Times
पश्चिम बंगाल में ईडी ने पार्थ चटर्जी की 48.22 करोड़ की संपत्ति अटैच की
पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले में शमिल पूर्व मंत्री पार्थ चैटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की 48.22 करोड़ की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ने अटैच किया है। ईडी ने मनी लॉड्रिंग मामले में ये कार्रवाई की है। बता दें कि अटैच की गई संपत्ति में फ्लैट, फार्म हाउस और कोलकाता के पॉश इलाके में जमीन शामिल है। वहीं बैंक में 7.89 करोड़ रुपये की रकम को भी अटैच किया गया है।
Tags: West Bengal, partha chatterjee, Enforcement Directorate
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: The telegraph
सितंबर 28 तक जेल में रहेंगे पार्थ चटर्जी
मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए बंगाल सरकार में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की न्यायिक हिरासत सितंबर 28 तक बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि ईडी ने न्यायाधीश विद्युत बरन रॉय से पार्थ चटर्जी की न्यायिक हिरासत की मांग की थी। वहीं, जानकारी के अनुसार जमानत याचिका खारिज होने पर पार्थ चटर्जी अदालत में रोने लगे थे और उन्होंने गुहार भी लगाई की से बेकसूर है।
Tags: partha chatterjee, West Bengal, Bail Plea, Remand Custody
Courtesy: Amar ujala
फोटो: One India
SSC स्कैम मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी
पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को SSC स्कैम मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अगस्त 18 को पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को कोर्ट में पेश किया गया था जहाँ कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। बता दें कि इससे पहले पार्थ चटर्जी से पूछताछ करने के लिए ईडी की एक टीम कोलकाता के दक्षिणी भाग में प्रेसीडेंसी कनेक्शनल होम (अलीपुर जेल) गई थी।
Tags: West Bengal, partha chatterjee, Arpita mukherjee, Judicial Custody, ED
Courtesy: Latestly News
फोटो: Zee News
अर्पिता मुखर्जी के नाम पर 31 जीवन बीमा पॉलिसियां, सभी के नॉमिनी पार्थ चटर्जी
पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में नई जानकारी सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत में बताया कि अर्पिता मुखर्जी के नाम पर 31 जीवन बीमा पॉलिसियां हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। अहम बात यह है कि इन पॉलिसियों में पार्थ चटर्जी को नॉमिनी बनाया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा है कि उन्हें एक पार्टनरशिप फर्म के दस्तावेज भी मिले हैं।
Tags: West Bengal, partha chatterjee, Arpita mukherjee, Nominee
Courtesy: Jagran
फोटो: Anand Bazar
पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंकी चप्पल, कहा- गरीब की मेहनत पर करते रहे ऐश
पश्चिम बंगाल के टीचर भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार ममता के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर एक महिला ने चप्पल फेंकी। पार्थ चटर्जी को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था उसी वक्त महिला ने गुस्से में अपनी चप्पल पार्थ चटर्जी पर फेंक दी। महिला का कहना है कि गरीब आदमी इतनी मेहनत से पैसा कमाते है और ये भ्रष्टाचार कर रहा है और बड़ी गाड़ी में घूमता है, इसलिए गुस्से में आकर मैंने चप्पल फेंक दिया।
Tags: West Bengal, partha chatterjee, Mamata Banerjee, corruption
Courtesy: Amar ujala
फोटो: The Print
पार्थ चटर्जी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्री पद से हटाया
पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाले के मामले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्री पद से हटा दिया है। ईडी की गिरफ्तारी के बाद से पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाए जाने की मांग उठ रही थी। इस बीच आज ममता बनर्जी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस बैठक के कुछ ही देर बाद मंत्री पद से हटाए जाने संबंधी आदेश जारी किया गया।
Tags: West Bengal, partha chatterjee, Mamata Banerjee, ED
Courtesy: News18
फोटो: Hindi Sky
स्कूल नौकरी घोटाले में ईडी ने बंगाल के मंत्री से रात भर की पूछताछ
शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी से रात भर पूछताछ की। शुक्रवार को सुबह आठ बजे मंत्री के आवास पर पूछताछ शुरू करने वाली एजेंसी के अधिकारी अब भी इस प्रक्रिया को जारी रखे हुए हैं। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने जुलाई 22 को पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवासीय परिसर से लगभग 20… read-more
Tags: partha chatterjee, West Bengal, ssc scam, Ed raids, Arpita mukherjee
Courtesy: Punjab Kesari
फोटो: News Nation
पार्थ चटर्जी बने टीएमसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
टीएमसी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी को फरवरी 19 को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिससे खेमे में पद संभालने वाले सदस्यों की कुल संख्या चार हो गई। यह फैसला पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा अभिषेक बनर्जी को टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में वापस लाने के एक दिन बाद आया है। ममता ने पदाधिकारियों की एक टीम गठित की है. जिसमे उन्होंने पुराने वफादार लोगों को शामिल किया है।
Tags: partha chatterjee, appointed, tmc national vice president
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो:PTI
बंगाल में पेश हुआ विधान परिषद बनाने का प्रस्ताव
पश्चिम बंगाल विधानसभा ने एक स्था्ई समिति की रिपोर्ट का समर्थन करते हुए विधान परिषद के गठन का प्रस्ताव पास किया है। भाजपा ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है। राज्य के विधाई मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने सदन के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने की प्रक्रिया के नियम 169 के तहत एक अस्थाई समिति की रिपोर्ट पर सदन से विचार करने का प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव पर भाजपा ने कहा कि इससे राज्य के राजस्व पर दबाव पड़ेगा।
Tags: West Bengal, west bengal government, Legislative Council, partha chatterjee, Mamta banarjee, Bengal BJP
Courtesy: THE NEW INDIAN EXPRESS