Himalayan

फोटो: Times Of India

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दिखा हिमालय का सुंदर नजारा

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन और बारिश होने से राज्य में वायु प्रदूषण में कमी आने के कारण सहारनपुर से हिमालय पर्वत का सुंदर नज़ारा देखा गया। सहारनपुर में पोस्टेड आईटी इंस्पेक्टर दुष्यन्त कुमार जो एक शौकिया फोटोग्राफर भी हैं, उनकी द्वारा खींची तस्वीरों को वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडेय ने ट्वीटर पर शेयर किया। उन्होंने और डॉ विवेक बैनर्जी द्वारा ली… read-more

शुक्र, 21 मई 2021 - 05:50 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Uttar Pradesh, himalayas, Lockdown, air quality index

Courtesy: India Tv

Delhi Pollution-Air Quality Index-Coronavirus-Diwali-Fire Crackers

फ़ोटो: India TV

प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली में जले पटाखे, AQI पंहुचा 400 के पार

दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबन्ध के बावजूद दिवाली की रात को देश की राजधानी में बहुत पटाखे जलाए गए जिससे दिल्ली की वायु गुणवक्ता बद से बदतर हो चुकी है। दिल्ली में पीएम 2.5 और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 से भी ज़्यादा हो चुका है। पास के राज्यों में किसानो द्वारा पराली जलाने के कारण दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पहले से ही बहुत ख़राब थी जो अब  पटाखों के कारण और ख़राब हो चुकी है। प्रदूषण के कारण दिवाली की अगली सुबह दिल्ली में धुंध छायी रही।

रवि, 15 नवंबर 2020 - 04:30 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Delhi, air quality index, Pollution

Courtesy: NDTV India

Delhi Pollution-Air Quality Index-Coronavirus

फ़ोटो: India TV

दिल्ली पर पड़ी प्रदूषण और कोरोना की दोहरी मार, आगे और बिगड़ सकते है हालात

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बरक़रार है तथा शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 413 है। इसी के साथ दिल्ली से सटे शहर नोएडा में भी प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ गया है और एयर क्वालिटी इंडेक्स 527 पर है। ऐसे में दिल्ली को कोरोना और प्रदूषण की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। मौसम वैज्ञानिक महेश पल्हवात के अनुसार दिवाली में बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है। ऐसे में उत्तर भारत और दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है। 

सोम, 09 नवंबर 2020 - 05:29 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, Air Pollution, Pollution, Delhi, Noida, air quality index

Courtesy: ZEENEWS