फोटो: oneIndia
दिल्ली की आबोहवा में होने वाला है बदलाव, नौ दिन खराब होगी हवा
दिल्ली में दिवाली से पहले ही हवा का स्तर खराब हो गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर की वायु गुणवत्ता को लेकर कहा कि आने वाले नौ दिनों में हवा का स्तर खराब रहने वाला है। अक्टूबर 15 को भी हवा मध्यम खराब श्रेणी में रहेगी। वायु गुणवत्ता को लेकर मौसम विज्ञान संस्थान ने चेतावनी दी है। आगामी दिनों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रहने की संभावना है।
Tags: Delhi, delhi pollution, Air Pollution
Courtesy: AajTak News
फोटो: India TV News
'खराब' हुई दिल्ली की वायु गुणवत्ता, सीएक्यूएम ने दिए प्रदूषण नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू करने के निर्देश
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के 'चरण -1' के तहत उपायों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। सीएक्यूएम के अनुसार, "यह ध्यान दिया गया कि क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में वायु गुणवत्ता मानकों में अचानक गिरावट आई है जिसके कारण दिल्ली के लिए एक्यूआई "खराब" श्रेणी में चला गया। 201 से 300 के बीच के… read-more
Tags: Delhi Air Quality, poor caqm, Air Pollution
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Business Today
प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल का बयान, कहा काफी काम हुआ
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सरकार ने कई कदम उठाकर इस पर काबू पाया है। मुख्यमंत्री के मुताबिक भारत सरकार के क्लीन एयर प्रोग्राम में सामने आया कि दिल्ली के पीएम लेवल में 18.6 प्रतिशत का सुधार हुआ है। दिल्ली में जनरेटर, थर्मल पॉवर प्लांट बंद किए गए हैं जिससे प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है। कंस्ट्रक्शन साइटों पर भी नियमों का पालन करवाया गया है।
Tags: Delhi Government, Arvind Kejriwal, Pollution, Air Pollution
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: Indian express
दिल्ली में प्रदूषण को रोकने पटाखों पर 1 जनवरी 2023 तक पूरी तरह बैन
दिल्ली सरकार ने राज्य में प्रदूषण नियंत्रण के लिए कड़ा फैसला लेते हुए पटाखों पर 1 जनवरी 2023 तक पूरी तरह रोक लगा दी है। सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी दी है कि राजधानी में पटाखों के उत्पादन, बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर 1 जनवरी 2023 तक पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, DPCC और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी।
Tags: Delhi, Air Pollution, green firecrackers, Banned
Courtesy: Zeenews
फोटो: Bhaskar News
दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है दिल्ली, कोलकाता दूसरे स्थान पर: रिपोर्ट
वायु गुणवत्ता के वैश्विक विश्लेषण के अनुसार नई दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में चार्ट में सबसे ऊपर है। अमेरिका स्थित स्वास्थ्य प्रभाव संस्थान द्वारा अगस्त 18 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक शहरों में वायु गुणवत्ता और स्वास्थ्य के अनुसार एक अन्य भारतीय शहर, कोलकाता को दूसरा स्थान मिला है। रिपोर्ट के अनुसार, नाइजीरिया का कानो शहर तीसरे स्थान पर जबकि पेरू की लीमा ने चौथा स्थान हासिल… read-more
Tags: World, most polluted city, Kolkata, Air Pollution, Delhi
Courtesy: Times Now Hindi
फोटो: Latestly
दिल्ली-एनसीआर में अक्टूबर एक से लागू होगी वायु प्रदूषण की जांच के लिए संशोधित योजना
स्थिति की गंभीरता के अनुसार दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण रोधी उपायों का एक सेट वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अनुसार, सामान्य तिथि से 15 दिन पहले अक्टूबर एक से लागू होगा। संशोधित योजना, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सीएक्यूएम द्वारा तैयार की गई एक नई नीति का हिस्सा है। पूर्वानुमानों के आधार पर प्रतिबंधों के सक्रिय कार्यान्वयन पर केंद्रित है और प्रतिबंध तीन दिन पहले तक लगाए जा सकते हैं।
Tags: delhi ncr, revised plan, Air Pollution, implemented
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Zee News
पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ना रखने वालों के खिलाफ होगा 10 हजार का जुर्माना
दिल्ली में अब कार और बाइक चालकों के पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट होना जरूरी है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए कार और बाइक चालकों के पास प्रदूषण सर्टिफिकेट रखना जरूरी किया है। ये दस्तावेज ना होने पर मालिक को छह महीने की जेल या 10 हज़ार का जुर्माना लग सकता है। सरकार ऐसे लोगों को नोटिस भी भेज है जिनके पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है और उनसे सर्टिफिकेट बनवाने को कह रही है।
Tags: Delhi, delhi pollution, Air Pollution, Vehicles
Courtesy: AajTak
फ़ोटो: BBC
‘एअर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स’ रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण से भारत की जीवन प्रत्याशा 5 साल घटी
अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी ने बीते हफ्ते जारी अपने सालाना ‘एअर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स’ में कहा कि भारत में दूषित हवा से लोगों की उम्र औसतन पांच साल घट गई है। वहीं दुनियाभर में वायु प्रदूषण की वजह से लोगों की जीवन प्रत्याशा करीब 2 साल से ज्यादा घट गई है। डॉ. सोनिया रावत के मुताबित वायु प्रदूषण से बचने के लिए आप बाहर जाते वक्त मास्क लगाएं। ऐसी जगहों पर जाने से बचें, जहां पर धूल-मिट्टी या धुआं ज्यादा हो।
Tags: America, Chicago, Air Pollution, air quality index
Courtesy: News18
फोटो: One India
प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने लिखा हरियाणा को पत्र
दिल्ली सरकार ने हरियाणा को खत लिखकर शहर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद करने के लिए अक्टूबर एक से केवल बीएस VI-अनुपालन वाली बसों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने की अनुमति देने का आग्रह किया है। खत में शहर में वाहनों से होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए अनुरोध किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि पड़ोसी राज्य हरियाणा से आने वाले वाहनों से भी राज्य में प्रदूषण फैलता है।
Tags: Air Pollution, Delhi, Haryana, Letter
Courtesy: News 18
फोटो: BBC
पर्यावरण रैंकिंग हुई जारी, चिंताजनक है भारत की स्थिति
भारत दुनिया के 180 देशों की पर्यावरण की रैंकिंग 2022 में सबसे नीचे आया है। एंवायरमेंटल पर्फॉर्मेंस इंडेक्स की रैंकिंग अमेरिका द्वारा जारी की गई है, जिसमें भारत सबसे निचले पायदान पर है। अमेरिका का स्थान 43वां है। लिस्ट निकालने वाले रिसर्चर्स ने रैंकिंग क्लाइमेट चेंज, बायोडाइवर्सिटी, खेती, ग्रीन हाउस गैसों में प्रदूषण आदि को आधार बनाया पर निकाली है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत और चीन वर्ष 2050 तक सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने वाले देश बनेंगे।
Tags: Pollution, Air Pollution, Water pollution, environment ranking
Courtesy: Zee News