Taliban

फोटो:Navbharat times

अफगानिस्तान के पांच बड़े शहरों पर तालिबान का कब्जा

पिछले कुछ दिनों से जारी इस लड़ाई में तालिबान अपना हमला तेज करता जा रहा है। तालिबान ने अब तक अफगानिस्तान के कई हिस्सों पर कब्जा जमा लिया है। जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिनों में तालिबान ने अफगानिस्तान के पांच अन्य शहरों को भी कब्जे में ले लिया है। आपको बता दें कि अगस्त 10 से अगस्त 13 तक दोहा में अंतरराष्ट्रीय बैठक के जरिए समझौते पर बात की जाएगी।

मंगल, 10 अगस्त 2021 - 08:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Afghanistan, Taliban, Taliban terrorists, American Forces

Courtesy: Microsoft News

American Forces

फोटो: Military.com

अमेरिकी सेना ने चेतावनी देते हुए तालिबानी ठिकानो पर किए हवाई हमले

अमेरिका ने तालिबान को चेतावनी देने के लिए हेलमंद प्रांत में तालिबानी ठिकानो पर कई हवाई हमले किए हैं। अमेरिकी के प्रवक्ता का कहना है कि,''इन हमलों से अमेरिका-तालिबान के बीच फरवरी माह में हुए समझौते का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। इससे समझौते पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।'' बीते सप्ताह में तालिबानी लड़ाकों ने कई हमले किए हैं और मुख्य मार्ग के कुछ पुलों को भी ख़तम कर दिया है। जिस वजह से राजमार्ग को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है।

मंगल, 13 अक्टूबर 2020 - 06:36 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: American Forces, Air Strike, Afghanistan

Courtesy: JAGRAN