America Airstrike On Syria and Iraq

फोटो: The Guardian

इराक और सीरिया में अमेरिका ने की एयर स्ट्राइक

इराक और सीरिया में इजराइल के लिए खतरा बनते जा रहे ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों के ठिकानों पर अमेरिका ने हवाई हमले किए हैं। जून की शुरुआत में इराक में हुए रॉकेट हमले में एक अमेरिकी सैनिक और अन्य गठबंधन सैनिकों के घायल होने पर अमेरिका की ओर से यह जवाबी कार्रवाई की गई। अमेरिका के प्रेस सेक्रेटरी जॉन किरबी ने इसकी जानकारी दी। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। 

सोम, 28 जून 2021 - 10:40 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Iraq, syria, America, Air Strike, World

Courtesy: News 18 Hindi

American Forces

फोटो: Military.com

अमेरिकी सेना ने चेतावनी देते हुए तालिबानी ठिकानो पर किए हवाई हमले

अमेरिका ने तालिबान को चेतावनी देने के लिए हेलमंद प्रांत में तालिबानी ठिकानो पर कई हवाई हमले किए हैं। अमेरिकी के प्रवक्ता का कहना है कि,''इन हमलों से अमेरिका-तालिबान के बीच फरवरी माह में हुए समझौते का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। इससे समझौते पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।'' बीते सप्ताह में तालिबानी लड़ाकों ने कई हमले किए हैं और मुख्य मार्ग के कुछ पुलों को भी ख़तम कर दिया है। जिस वजह से राजमार्ग को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है।

मंगल, 13 अक्टूबर 2020 - 06:36 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: American Forces, Air Strike, Afghanistan

Courtesy: JAGRAN