Mess

फ़ोटो: Jagran.com

दिल्ली: 15 रुपये में खाना और 10 रुपये में नाश्ता देने वाली योजना को मिली मंजूरी

दिल्ली में अटल आहार योजना के तहत 15 रुपये में खाना और 10 रुपये में नाश्ता देने वाली योजना को मंजूरी मिल गई है। इस योजना की शुरुआत दक्षिणी दिल्ली के नगर निगम द्वारा की जाएगी जिसमें 4 ज़ोन के 40 स्थानों पर भोजन की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि इस योजना की शुरुआत बीते वर्ष ही हो जानी थी लेकिन कोरोना के चलते देरी हुई। इस योजना के तहत 15 रुपये की थाली में दो रोटी या दो पराठे, सब्जी, रायता, चावल सहित करीब 450 ग्राम स्वच्छ भोजन दिए जाएंगे।

मंगल, 23 मार्च 2021 - 10:46 AM / by आकाश तिवारी

Tags: South Delhi Municipal Corporation, atal aahar yojna, lunch

Courtesy: Live hindustan