Meal

फोटो: IRCTC

ट्रेनों में सफर के दौरान खाने-पीने की चीजों पर सर्विस चार्ज से मुक्ति

ट्रेनों में सफर के दौरान खाने-पीने की चीजों पर सर्विस चार्ज नहीं चुकाना होगा। रेलवे ने खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं यानी कि एक तरफ से चार्ज हटाकर दूसरी तरफ कीमतें बढ़ाई गई हैं। पहले नाश्ते के लिए 105 रुपये, लंच के लिए 185 रुपये और शाम के स्नैक्स के लिए 90 रुपये के अलावा 50 रुपये का अतिरिक्त शुल्क चुकाना होता था। हालांकि अब सर्विस चार्ज हट तो गया है लेकिन लंच डिनर आदि के दाम में बढ़ोतरी की गई है।

मंगल, 19 जुलाई 2022 - 07:38 PM / by Pranjal Pandey

Tags: train, lunch, Dinner, breakfast, Service Tax

Courtesy: Amar ujala

Mess

फ़ोटो: Jagran.com

दिल्ली: 15 रुपये में खाना और 10 रुपये में नाश्ता देने वाली योजना को मिली मंजूरी

दिल्ली में अटल आहार योजना के तहत 15 रुपये में खाना और 10 रुपये में नाश्ता देने वाली योजना को मंजूरी मिल गई है। इस योजना की शुरुआत दक्षिणी दिल्ली के नगर निगम द्वारा की जाएगी जिसमें 4 ज़ोन के 40 स्थानों पर भोजन की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि इस योजना की शुरुआत बीते वर्ष ही हो जानी थी लेकिन कोरोना के चलते देरी हुई। इस योजना के तहत 15 रुपये की थाली में दो रोटी या दो पराठे, सब्जी, रायता, चावल सहित करीब 450 ग्राम स्वच्छ भोजन दिए जाएंगे।

मंगल, 23 मार्च 2021 - 10:46 AM / by आकाश तिवारी

Tags: South Delhi Municipal Corporation, atal aahar yojna, lunch

Courtesy: Live hindustan