Amba Temple

फोटो: Patrika

51 शक्तिपीठों में से एक है गुजरात के बनासकांठा जिले का अंबा धाम मंदिर

गुजरात के बनासकांठा जिले में मौजूद अंबा-मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। यहाँ पर मां सती का हृदय गिरा था। मान्यता है कि भगवान राम ने माता सीता की खोज में यहां माँ की उपासना की थी। इस मंदिर के गर्भगृह में मां अंबा की कोई मूर्ति नहीं है बल्कि यहाँ अंबा यंत्र की पूजा की जाती है, जो आज तक गुप्त है। इस यंत्र को देखना निषेध है। मंदिर के पुजारी भी आंखों पर पट्टी बांधकर माँ की पूजा करते हैं।

शनि, 17 अप्रैल 2021 - 08:20 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Gujrat, Banaskantha, Shaktipeeth, unique temple, amba mandir, Navratri

Courtesy: Zee News