Pm modi become highest followed leader in the world

फ़ोटो: HW News

पीएम मोदी बने ट्विटर पर सबसे ज़्यादा फॉलो किये जाने वाले नेता

पीएम मोदी एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए ट्विटर पर सबसे ज़्यादा फॉलो किये जाने वाले राजनेता बन गए हैं। उनके फॉलोवर्स की संख्या 70 मिलियन पहुंच गई है। पीएम मोदी पहले ऐसे नेता हैं जिन्हे सत्ता में रहते हुए सबसे ज्यादा फॉलो किया जा रहा हैं। हालांकि ओवरऑल बात करे तो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 129.8 मिलियन फॉलोवर्स के साथ पहले स्थान पर हैं। पीएम मोदी ने साल 2009 में ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया था।

गुरु, 29 जुलाई 2021 - 04:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: PM Modi, Twitter, Followers, Barack Obama

Courtesy: Amar Ujala News

Joe Biden - Donald Trump

फोटो: The Indian Express

राष्ट्रपति बाइडेन ने एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी को अमेरिका में काम करने की दी अनुमति

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अब एच1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी को अमेरिका में काम करने की अनुमति दे दी है। पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथियों को अमेरिका में काम करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद ओबामा का यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने बदल दिया था। लेकिन अब बाइडेन ने दोबारा यह फैसला लागू कर दिया है। बता दें की एच-1बी वीज़ा धारकों के जीवनसाथी या परिवार के सदस्यों को एच-4 वीजा प्रदान किया जाता है।

गुरु, 28 जनवरी 2021 - 12:39 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Barack Obama, Joe BIden, Donald Trump, h1b workers

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Barack Obama

फोटो: The Boston Globe

बराक ओबामा ने अपनी किताब में किया पाक की भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों का ज़िक्र

कुछ समय पहले ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की, किताब 'ए प्रोमिस्ड लैंड' लांच हुई है। इसमें उन्होंने बहुत सी बातें लिखी है, और उन्होंने अपनी किताब में भारत के राजनेताओं के बारे में भी ज़िक्र किया है। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के बारे में भी लिखा है। उन्होंने लिखा है कि, पाक सेना कभी-कभी इन आतंकी संगठनों (ISIS और अल-कायदा) को अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ इस्तेमाल भी करती है।

 

मंगल, 17 नवंबर 2020 - 05:15 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Barack Obama, America, Pak Military, Al Qaeda

Courtesy: JAGRAN NEWS

Barack obama

फ़ोटो: Getty images

ओबामा ने अपनी किताब में किया राहुल गांधी का जिक्र,कहा-वे एक अपरिपक्व छात्र है

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी नई किताब "ए प्रॉमिस्ड लैंड" में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र किया है। राहुल गांधी का जिक्र करते हुए ओबामा ने लिखा-"उनमें एक ऐसे नर्वस और अपरिपक्व छात्र के गुण हैं, जिसने अपना होमवर्क किया है और टीचर को इम्प्रेस करने की कोशिश में है लेकिन गहराई से देखें तो योग्यता की कमी है और किसी विषय पर महारत हासिल करने के जुनून की कमी है।" मनमोहन सिंह को ओबामा ने… read-more

शुक्र, 13 नवंबर 2020 - 11:27 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Barack Obama, Rahul Gandhi, new book

Courtesy: Aajtak news

Barack obama

फ़ोटो: Getty images

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर साधा निशाना

अमेरिका में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है और ऐसे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्रम्प को कोरोना से निपटने में असक्षम बताया है। ओबामा ने कहा-" डोनाल्ड ट्रंप अचानक से हम सभी की रक्षा करने वाले नहीं हैं। वह खुद को बचाने के लिए बुनियादी कदम भी नहीं उठा सके हैं।" रिपब्लिकन पार्टी पर निशाना साधते हुए ओबामा ने पार्टी को समाज के लिए खतरा बताया।

गुरु, 22 अक्टूबर 2020 - 11:14 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Barack Obama, Donald Trump, United States Of America

Courtesy: AMARUJALA NEWS