Rajat patidar

फ़ोटो: RCB

आईपीएल: इस सीज़न का सबसे तेज़ शतक रजत पाटीदार के नाम

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने मई 25 की शाम खेले गए मुकाबले में अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 49 गेंदों पर शतक बनाया, जो इस सीज़न का सबसे तेज़ शतक है। इसी के साथ आईपीएल के प्ले ऑफ में शतक लगाने वाले वे पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि पाटीदार 54 गेंदों पर 112 रन बनाकर नाबाद रहे।

गुरु, 26 मई 2022 - 09:01 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Rajat patidar, IPL, Century, RCB

Courtesy: Amar ujala

Rishabh Pant

फोटो: Hindustan Times

साउथ अफ्रीका में शतक जड़ने वाले पहले ऐशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बने ऋषभ पंत

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। ऋषभ साउथ अफ्रीका में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही ऋषभ एशिया के भी पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। ऋषभ ने 100 रन की नाबाद पारी खेली। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी ऋषभ से पीछे रह गए हैं। धोनी का साउथ अफ्रीका में सर्वाधिक स्कोर 90 रन है। 

शुक्र, 14 जनवरी 2022 - 12:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Rishabh Pant, Century, Wicketkeeper, India

Courtesy: Zee News

Ind vs Sa

फोटो: NDTV

तीसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका की स्थिति मजबूत, जीत के लिए चाहिए 111 रन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। इस मैच में साउथ अफ्रीका काफी मजबूत नजर आ रही है। 212 रनों के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अब उसे 111 रन की ज़रूरत है तो वहीं भारत को 8 विकेट की दरकार है। इससे पहले सुबह भारत के लिए ऋषभ पंत ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली।

शुक्र, 14 जनवरी 2022 - 12:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, South Africa, Rishabh Pant, Century

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Partial Lunar eclipse

फोटो: Times of India

नवंबर 18-19 को होगा सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण

अमेरिका, जापान और यूरोप समेत कई अन्य देशों में नवंबर 18-19 को इस सदी का सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण दिखाई देगा। इस चंद्रग्रहण को द माइक्रो बीवर मून कहते हैं। यह चंद्रग्रहण 3 घंटे 28 मिनट 23 सेकेंड लंबा होगा। ऐसा 580 साल बाद हो रहा है। आंशिक चंद्रग्रहण का मतलब होता है कि जब धरती की परछाई चांद के सिर्फ 97 फीसदी  हिस्से को कवर करे। बता दे कि अगला पूर्ण चंद्रग्रहण मई 15-16, 2022 को होगा।

शुक्र, 12 नवंबर 2021 - 03:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Lunar Eclipse, Century, America, Europe

Courtesy: Aajtak News

Virat kohli has a chance to scored a century

फ़ोटो: NDTV

575 दिन बाद खत्म हो सकता है विराट कोहली के शतकों का सूखा

भारत के कप्तान विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाये हुये 575 दिन गुज़र चुके हैं। ऐसे में विराट के पास मौका है कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी WTC Final की पहली पारी में अपना 71वां इंटरनेशनल शतक जमाये। मौका इसलिए भी अच्छा है क्योंकि आज फादर्स डे है। विराट कोहली जब 18 साल के थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था। विराट ने पहले भी अपने कई शतक पिता को समर्पित किए हैं।

रवि, 20 जून 2021 - 04:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Virat Kohli, Century, WTC Final, New Zealand

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Fastest 100 in t10

फ़ोटो: NDTV

यूरोपियन T-10 लीग में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ का धमाल, 28 गेंदों में जड़ा शतक

पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मुसद्दीक अहमद ने यूरोपियन T-10 क्रिकेट लीग में 28 गेंदों में शतक ठोक कर सबको हैरान कर दिया है। कुमेरफेल्डर स्पोर्टवेरिन की ओर से बल्लेबाजी करते हुये मुसद्दीक ने 33 गेंदों में 115 रन रन बनाए। मुसद्दीक की मदद से कुमेरफेल्डर स्पोर्टवेरिन टीम ने 10 ओवर में 198 रन बनाए। साथ ही मुसद्दीक यूरोपियन T10 में सबसे तेज़ शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड इंडियन क्रिकेट क्लब के गोहर मनन के नाम था।

मंगल, 08 जून 2021 - 05:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Pakistan Cricket, european T-10, Musaddik Ahmad, Century

Courtesy: Ndtv Hindi News

Pathum nissanka

फोटो: The Papare.com

WI vs SL: डेब्यू मैच खेल रहे पाथुम निसांका ने जड़ा शतक

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसकी पहली पारी में 169 ऑलआउट होकर श्रीलंका बैकफुट पर आ गया था। लेकिन दूसरी पारी में डेब्यू कर रहे पाथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी की और 240 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेली व टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 375 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन था।

गुरु, 25 मार्च 2021 - 01:34 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: srilanka cricket, Cricket West Indies, Century, Indian Cricketer

Courtesy: LIVE HINDUSTAN

Rishabh pant

फ़ोटो: Indian express

चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत ने जड़ा शतक, करियर का तीसरा व घरेलू जमीन का पहला

भारत व इंग्लैंड के बीच चल रहे क्रिकेट सीरीज़ के चौथे व अंतिम टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ दिया है। 115 गेंदों में 101 रनों की इस शानदार पारी में 13 चौके व एक छक्का शामिल रहा। हालांकि 101 रन पर पंत ने जेम्स एंडरसन की बॉल पर इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रुट को कैच दे दिया। टेस्ट क्रिकेट के करियर में तो पंत का यह तीसरा शतक है लेकिन घरेलू जमीन पर यह उनका पहला शतक है।

शनि, 06 मार्च 2021 - 09:40 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Rishabh Pant, Test Cricket, Century

Courtesy: Aajtak

padikkal

फ़ोटो: DNA India

Vijay Hazare Trophy 2021: देवदत्त पडिक्कल ने जड़ा लगातार तीसरा शतक

RCB के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने यूएई में हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया था। उनका वही फॉर्म अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी है। देवदत्त ने पिछली 5 पारियों में 3 शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा लिया है। उन्होंने रेलवे के खिलाफ खेलते हुए 125 गेंदों पर 9 चौकों और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 145 रन बनाए। वही श्रृंखला की कुल पांच पारियों मे 190.66 की औसत से 572 रन बनाकर टॉप स्कोरर बन गए हैं।

सोम, 01 मार्च 2021 - 02:58 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: devdutt padikkal, RCB, Vijay Hazare Trophy, Century, Indian Cricketer

Courtesy: Ndtv Hindi News