coal shortage

फोटो: The Indian Express

भारत में हो सकती है बिजली कटौती, कोयला संकट के नजदीक

भारत में कोयले की बड़े स्तर पर कमी हो गई है। दूसरी तिमाही (सितंबर) में भारत को कोयले की कमी का सामना करना पड़ सकता है। बिजली की मांग इस दौरान अधिक हो सकती है। बिजली मंत्रालय की एक आंतरिक कमेटी ने अपनी रिपोर्ट ये जानकारी दी है। देश में बिजली कटौती का खतरा बढ़ गया है। जुलाई-सितंबर की तिमाही में मांग के मुताबिक कोयले की आपूर्ति की 42.5 मिलियन टन की कमी आ सकती है।

शनि, 28 मई 2022 - 03:40 PM / by रितिका

Tags: Coal, Coal Ministry, Coal india

Courtesy: NDTV News

Coal mines

फोटो: The Print

महाराष्ट्र में लगी कोयला खदानों पर बोली, कोयला मंत्रालय ने दी जानकारी

महाराष्ट्र में कोयला खदानों की बोली लगाई जा रही है। कोयला मंत्रालय ने बताया कि दूसरे दौर में सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कंपनी ने नौ प्रतिशत अधिक बोली लगाई है। ये बोली महाराष्ट्र में भिवकुंड कोयला खदान के लिए है। नीलामी के दूसरे दिन महाराष्ट्र और झारखंड की खदान पर बोली लगनी थी। नीलामी की प्रक्रिया अगस्त चार को पूरी होगी। इससे पहले अगस्त दो को महाराष्ट्र, झारखंड और छत्तीसगढ़ में कोयला खदानों की नीलामी की गई।

बुध, 04 अगस्त 2021 - 04:01 PM / by रितिका

Tags: Maharashtra, Coal Ministry, Coal india, Jharkhand

Courtesy: India tv

Coal Mining

फोटो: Britannica

कोयला खदानों के लिए 20 कंपनियों ने लगाईं 34 बोलियां

कोयला मंत्रालय ने बताया कि कोयला खदान नीलामी प्रक्रिया में 19 खदानों के लिए 34 बिड मिली है। इनमें 10 पूरी तरह से खोदी गई खदानें है, जबकि 9 खदाने आंशिक रुप से खोदी गई। इनमें चार कोकिंग कोल खदान है और बाकी गैर कोकिंग खदान है। इन खदानों के लिए बिड जमा करने की आखिरी तारीख जुलाई 8 थी। ये बिड 20 कंपनियों की तरफ से भेजी गई है। सरकार ने कुल 67 कोयला खदानों के लिए बिड मंगाई थी।

शनि, 10 जुलाई 2021 - 06:15 PM / by रितिका

Tags: Coal, Coal Ministry, Coal india, Bidding

Courtesy: India TV