Corona virus vaccine

फोटो: Times of India

योगी सरकार का फैसला, सुबह आठ से रात 10 बजे तक लगेगी कोविड 19 वैक्सीन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी जिला अस्पतालों में सुबह आठ बजे से 10 बजे तक कोरोना वैक्सीनेशन लगाने के आदेश दिए है। इस आदेश के बाद उन लोगों को लाभ मिलेगा जो ऑफिस के कारण वैक्सीनेशन नहीं लगवा पा रहे थे। ऐसे में वो आसानी से वैक्सीनेशन लगवा सकेंगे। समय बढ़ाने से वैक्सीनेशन अभियान में भी तेजी आएगी। इस सुविधा का लाभ राज्य में नवंबर एक से मिलना शुरु हो गया है।

सोम, 01 नवंबर 2021 - 06:45 PM / by रितिका

Tags: Coronavirus, Coronavirus Vaccines, Yogi Government, UP government

Courtesy: ABP News

Zydus Cadila

फोटो: India TV News

जाइडस कैडिला का कोविड 19 टीका मिलेगा 265 रुपये में, फैसला जल्द

सरकार और जाइडस कैडिला के बीच लगातार हुई बातचीत के बाद कंपनी ने अपनी कोविड 19 वैक्सीन की कीमत को घटाकर 265 रुपये कर दिया है। दोनों के बीच कीमत घटाने को लेकर सहमति बन गई है। हालांकि अभी अंतिम समझौता इस सप्ताह हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक टीके की प्रत्येक खुराक की कीमत 358 रुपये निर्धारित हुई है जिसमें 93 रुपये का डिस्पोजेबल जेट एप्लीकेटर भी मिलेगा। टीके की तीन खुराकें 28 दिनों के अंतराल में दी जाएगी।

रवि, 31 अक्टूबर 2021 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: Coronavirus Vaccines, COVID 19 VACCINE, Covid Vaccination

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Corona Vaccine

फोटो: USA Today

टीकाकरण अभियान के तहत 106 करोड़ के आंकड़े के पार पहुंचा भारत

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में टीकाकरण किया जा रहा है। देश में बीते 24 घंटों के दौरान 68 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है। इसी के साथ देश में कोविड 19 टीकाकरण का आंकड़ा 106 करोड़ के पार पहुंच चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश के अलग अलग हिस्सों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बीते 24 घंटों में 68 लाख चार हजार 806 टीके लगाए गए हैं।

रवि, 31 अक्टूबर 2021 - 01:30 PM / by रितिका

Tags: Covid-19, Coronavirus Vaccines, Health Ministry, National

Courtesy: Univarta

Corona vaccination

फोटो: BBC

टीकाकरण अभियान के तहत 100 करोड़ के आंकड़े के नजदीक पहुंचा भारत

भारत मे कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सिनेशन अभियान तेजी से चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अक्टूबर 13 तक देश में कोरोना वैक्सीन की 96 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं। जिस दिन ये आंकड़ा 100 करोड़ पर पहुंचेगा, उस दिन भारत सरकार की ओर से एक भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दिन दिल्‍ली में किसी एतिहासिक इमारत पर सबसे बड़ा ध्‍वज लगाने की भी योजना है।

शुक्र, 15 अक्टूबर 2021 - 02:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, India, Coronavirus Vaccines, Indian government

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

DNA corona vaccine

फोटो: Aaj Tak

बाजार में जल्द आएगी DNA कोरोना वैक्सीन, तैयार हुईं 60लाख डोज

केंद्र सरकार जल्द ही पहली डीएनए आधारित कोरोना वैक्सीन बाजार में उतारने की तैयारी में है। सरकार ने इस वैक्सीन की कुल बनाई गई 60 लाख डोज खरीदने की योजना बनाई है। इसके अतिरिक्त अक्टूबर में सरकार कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 28 करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन खरीदेगी। यह वैक्सीन 12 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाई जाएगी, जिसको नुकीली सुई की बजाय अलग तरीके की मशीन से लगाया जाएगा।

गुरु, 14 अक्टूबर 2021 - 04:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Zydus Cadila, Coronavirus Vaccines, COVISHIELD, Covaxin

Courtesy: Jagran News

Joe biden

फोटो: CNBC

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लगवाई कोरोना की बूस्टर डोज़

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की वजह से सभी लोग जल्द से जल्द पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना चाह रहे हैं। इसी बीच अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी सितंबर 27 को कोरोना की बूस्टर डोज़ लगाई है। इसका एक वीडियो जो बाइडेन ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और लिखा कि आज मैंने कोविड-19 टीके की बूस्टर शॉट ली। पहली और दूसरी खुराक की तरह ही यह भी सुरक्षित और आसान… read-more

मंगल, 28 सितंबर 2021 - 10:50 AM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, Jo Biden, Booster Dose, Coronavirus Vaccines

Courtesy: Zee News hindi

Covid Vaccines

फोटो: The Indian Express

जानेंं कोविड से होने वाली मौतों को रोकने मेंं कितनी प्रभावी हैं कोरोना वैक्सीन

देश हर रोज कोविड वैक्सीन लगाने के मामले में रिकॉर्ड बना रहा है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सितंबर 9 को कहा कि देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों को रोकने में कोविड वैक्सीन की सिंगल डोज 96.6% जबकि दोनों डोज 97.5% प्रभावी है। साथ ही यह भी बताया कि एक वैक्सीन ट्रैकर लॉन्च किया जा रहा है, जिसके ज़रिये वैक्सीनेशन की जानकारी और वैक्सीन लगवाने के बाद मारने वालो की जानकारी मिल सकेगी।

शुक्र, 10 सितंबर 2021 - 12:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, Coronavirus Vaccines, central health ministry, vaccine tracker

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Fake corona vaccines

फोटो: Mumbai Mirror

कोरोना वैक्सीन की जांच के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को भेजी चिट्ठी

आपने जो वैक्सीन लगवाई है, कहीं वो नकली तो नही। इसी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यो को चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा गया है कि लोगों को वैक्सीन लगाने से पहले यह जांच कर लें कि यह वैक्सीन असली है या नकली। कुछ दिन पहले साउथ ईस्ट एशिया और अफ्रीका में नकली कोविशील्ड पायी गयी थी। इसकी पहचान के लिए केंद्र ने राज्य सरकारों को इसकी जांच के लिए एक खाका तैयार कर तमाम जानकारियां दी हैं। 

रवि, 05 सितंबर 2021 - 08:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, Coronavirus Vaccines, Fake vaccines, central health ministry

Courtesy: NDTV news

Covid case

फोटो: India TV

बीते 24 घंटो में सामने आये 42,618 नए कोविड के मामले

देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश में बीते 24 घंटो में कोरोना के 42,618 नए मामले सामने आए हैं। यह लगातार चौथा दिन है जब देश मे 40 हज़ार से ज़्यादा मामले आये हैं। इस दौरान देश में कोरोना से 330 लोगों की मौत हुई है और 36,385 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। इसके देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या अब 3,29,45,907 हो गई है।

शनि, 04 सितंबर 2021 - 11:40 AM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, India, Death, Coronavirus Vaccines

Courtesy: NDTV Hindi

Covishield

फोटो: ICMR Portal

कोविडशील्ड के 84 दिनों का अन्तराल हो सकता है कम, कमेटी में हुई चर्चा

कोविडशील्ड वैक्सीन को लेकर सरकार समय समय पर दो डोजों के बीच के अंतराल बदलाव में करती रही है। वर्तमान मे कोविडशील्ड के दो डोज के बीच 84 दिनों का अंतर होना चाहिए। सरकार इस अंतराल को कम करने की सोच रही है। इस पर एडवाइजरी कमिटी की बैठक में चर्चा हुई है। भारत में अभी तीन टीक लगाए जा रहे हैं जिसमें कोविडशील्ड, कोवैक्सीन ओर स्पूतनिक है। अभी कुछ ओर वैक्सीन ट्राइल पर चल रही है।

गुरु, 26 अगस्त 2021 - 08:00 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Covishield vaccine, Ministry of health, Ministry of Health and Family Welfare, Dose Gap, Coronavirus Vaccines

Courtesy: India.Com