फोटो: Africa CDC
नियोकोव से संक्रमित हर तीन में से एक व्यक्ति की मौत होने का खतरा: वैज्ञानिक
दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट नियोकोव से संक्रमित होने पर मृत्यु दर काफी अधिक है। इसकी पुष्टि रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक की एक रिपोर्ट से किया गया था। इस वेरिएंट से संक्रमित हर तीन में से एक मरीज की मौत होने का दावा किया जा रहा है। स्पुतनिक ने कहा कि वर्ष 2012 और 2-15 की तरह ये वेरिएंट नया नहीं है। इसे पहले खोजा जा चुका है।
Tags: Coronavirus, covid 19, Coronavirus Variants
Courtesy: Zee News
फोटो: The Indian Express
दक्षिणी अफ्रीकी डॉक्टर का बयान, ओमिक्रॉन के लक्षण हल्के
कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर साउथ अफ्रीकन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. एंजेलिक कोएट्जी ने राहत देते हुए बताया कि नए वेरिएंट के लक्षण काफी हल्के है। ये डेल्टा वेरिएंट से काफी अलग है। मरीजों को बदन दर्द और सिरदर्द की शिकायत थी। इन मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरुरत नहीं पड़ी है। मरीजों की सूंघने और चखने की क्षमता पर कोई असर नहीं हुआ। उनका ऑक्सीजन लेवल भी बरकरार रहा।
Tags: omicron, Omicron Strain, Coronavirus Variants
Courtesy: Aajtak
फोटो: Reuters
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन पर WHO ने जाहिर की चिंता
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नवंबर 26 को दक्षिण अफ्रिका में मिले नए कोरोना वेरिएंट "ओमिक्रॉन" को काफी घातक बताया है। इस संबंध में संगठन के चीफ टेड्रोस एडहानॉम का कहना है कि अबतक मिले वेरिएंट के मुकाबले इस वेरिएंट के कई अधिक म्यूटेशन हैं। इनमें से कुछ म्यूटेशेन काफी खतरनाक साबित हो सकते है। ऐसे में हमें वैक्सीनेशन अभियान को जल्दी से जल्दी बढ़ावा देना होगा ताकि इस वायरस से बचाव किया जा सके।
Tags: WHO, WHO Chief, Coronavirus Variants, omicron
Courtesy: Twitter
फोटो: Reuters
अमेरिका में कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज को मिली मंजूरी
अमेरिका में 65 वर्ष से अधिक और हाई रिस्क के लोगों को कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लगाने की मंजूरी मिल गई है। अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन सलाहकारों के पैनल ने बूस्टर डोज को मंजूरी मिलने के बाद अमेरिका में बढ़ते कोरोना डेल्टा वेरिएंट के मामले में कमी आने की उम्मीद जताई है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका खाद्य एवं औषधि… read-more
Tags: Booster Dose, America, FDA, Coronavirus Variants
Courtesy: Zee Business
India Today
बेल्जियम: कोरोना वायरस के दो वैरिएंट से पीड़ित महिला की मौत
कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित एक महिला की मौत हो गई है। महिला की उम्र 90 वर्ष थी और उसने वैक्सीन भी नहीं लगवाई थी। रिसर्च में सामने आया कि महिला अल्फा और बीटा दोनों वैरिएंट से पीड़ित थी। बेल्जियम के रिसर्चर्स ने इस बात की पुष्टि की है। हालांकि महिला को दोनों वैरिएंट का संक्रमण कैसे हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। ये भी पता नहीं चला है कि दोनों वैरिएंट में से तबियत किसने अधिक खराब की थी।
Tags: Coronavirus, Covid-19, Noval corona virus, Coronavirus Variants
Courtesy: NDTV News