Currency

फोटो: Indian Express

डॉलर के मुकाबले पाकिस्तान कि करेंसी बेहद कमजोर, दहशत में बाजार

पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले बेहद कमजोर हो गया है। वह इंटरबैंक मार्केट में अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। यहां तक कि पाकिस्तान की स्थानीय फॉरेन एक्सचेंज एसोसिएशन ने इस डर को कबूल भी किया है। महासचिव जफर पराचा ने कहा कि उन्हें आईएमएफ की संभावित पूर्व-शर्तों के अलावा पाकिस्तानी रुपये में गिरावट का कोई कारण नहीं दिखता। 

बुध, 20 जुलाई 2022 - 06:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Pak, Currency, buisness, Foreign Exchenge

Courtesy: News18

Bitcoin

फ़ोटो: News18

क्रिप्टोकरेंसी में आया उछाल, जबरदस्त आंकड़ो के साथ आगे बढ़ा बिटकॉइन

BitCoin की कीमतों में मई 31 को बड़ी उछाल देखने को मिली। आज 7% की उछाल के साथ मार्च के बाद पहली बार बिटक्वाइन की कीमतें 31000 डालर को पार कर गई हैं। बिटक्वाइन की ताजा कीमतें 31,594.75 डालर पर ट्रेड कर रही थी। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर की कीमतों में भी आज 9% की तेजी देखने को मिली है। ईथर मंगलवार की सुबह 1,983 डालर और Cardano 15% की सुधार के ट्रेड कर रही थी।

मंगल, 31 मई 2022 - 07:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Bitcoin, Crypto, Currency, peak

Courtesy: Hindustan

Indian Currency

फोटो: Business LIve

वित्तीय वर्ष 2020-21 में पकड़े गए 2 लाख से ज्यादा नकली नोट

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी वार्षिक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 2,08,625 नकली नोट पकड़े गए हैं, जिनकी कुल कीमत 5.45 करोड़ रुपये है। पकड़े गए नकली नोटों में सबसे ज्यादा संख्या सौ रुपये के नोटों की है। वहीं पिछले वर्ष के मुकाबले 500 रुपये के नकली नोटों में भी 31.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ इस बार 39,462 नोट (नई और पुरानी दोनों श्रृंखला शामिल) पकड़े गए हैं।

शुक्र, 28 मई 2021 - 06:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: business, National, RBI, Currency

Courtesy: Amarujala News