Petrol & Diesel Taxes

फोटो:DNA India

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत के लिए लिये केन्द्र और राज्य को करनी होगी करों में कटौती - वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वीकार किया है कि उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों में राहत देने के लिए लिये केन्द्र और राज्य दोनों के स्तर पर करों में कटौती करनी होगी। इसमें पेट्रोल की खुदरा कीमत में 60 प्रतिशत और डीजल में 56 प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्रीय और राज्य करों की है। वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत लाने के मुद्दे पर कोई भी फैसला जीएसटी परिषद ही ले सकता है। 

शुक्र, 05 मार्च 2021 - 08:24 PM / by Shruti

Tags: Finance Minister, Nirmala Sitharaman, TAXES, Petrol, Diesels

Courtesy: The Print News