Joe Root

फ़ोटो: ICC

आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, जो रुट ने हांसिल किया प्रथम स्थान

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अब टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी टॉप 10 के लिस्ट में क्रमशः जो रूट, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, बाबर आजम, केन विलियमसन, डिमुथ करुणारत्ने, उस्मान ख्वाजा, रोहित शर्मा, ट्रेविस हेड, विराट कोहली शामिल हैं।

बुध, 15 जून 2022 - 04:49 PM / by Pranjal Pandey

Tags: England, Newzealand, test, ICC, India, ranking

Courtesy: News18

James Anderson

फोटो: News18

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 145 साल में पेसर के तौर पर बनाया शानदार रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रैंट ब्रिज में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट इतिहास में नया रिकॉर्ड हासिल किया। उन्होंने विरोधी टीम के ओपनर टॉम लैथम की गिल्लियां बिखेर दीं। इसी के साथ जेम्स ने टेस्ट क्रिकेट में 650वां विकेट हासिल किया। ऐसा करने वाले वो 145 वर्षों में पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने में जेम्स मुरीलधरन और शेन वॉर्न के बाद तीसरे नंबर पर है। 

मंगल, 14 जून 2022 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: Cricket, New Zealand, England, James Anderson

Courtesy: NDTV News

ben stokes

फोटो: ICC Cricket

बेन स्टोक्स हो सकते हैं इंग्लैंड के नए कप्तान, माइकल एथरटन ने जताई संभावना

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद स्टार बेन स्टोक्स को इंग्लैंड का नया कप्तान बनाए जाने की चर्चा है। इसकी जानकारी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने दी है। बता दें कि एशेज सीरीज और वेस्टइंडीज के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हार का सामना करने के बाद जो रूट ने कप्तान के पद से इस्तीफा दिया था। रूट ने ही कप्तानी के लिए माइकल एथरटन के नाम का सुझाव दिया था।

शनि, 16 अप्रैल 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: sports, Cricket, England, Joe root, Ben Stokes

Courtesy: Zee News

Joe root

फ़ोटो: Scroll.in

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद जो रूट ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी

इंग्लैड टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। जो रूट को 31 साल की उम्र में 2017 में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने एलिस्टर कुक की जगह ली थी। कप्तानी छोड़ने का एलान करते हुए रूट ने कहा कि कप्तानी छोड़ने का यह सही वक्त है और मुझे अपने देश की कप्तानी करने पर बेहद गर्व है।

शुक्र, 15 अप्रैल 2022 - 05:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Joe root, England, England Cricket Team, Test Cricket

Courtesy: News18hindi

England team

फोटो: AajTak News

महिला वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची इंग्लैंड की टीम, दक्षिण अफ्रीका को हराया

महिला विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इंग्लैंड की टीम फाइनल मैच में पहुंच गई है। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 137 रनों से मात दी है। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 293 रन बनाए, जिसमें डेनियल वॉट ने शानदर 125 रनों की पारी खेली। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका  के इरादों को सोफी एलेक्सटोन ने छह विकेट लेकर पस्त किया। टीम 156 रनों पर ऑलआउट हुई।

गुरु, 31 मार्च 2022 - 04:05 PM / by रितिका

Tags: England, England Women Cricket Team, ICC, 2022 world Cup

Courtesy: News 18 Hindi

Lakshya Sen

फोटो: The Times Of India

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले युवा शटलर बने लक्ष्य सेन

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन सबसे कम उम्र में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि केवल बीस साल की उम्र में हासिल की है। इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं। सेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशियाई शटलर ली जि जिया को हराया। इससे पहले प्रकाश पादुकोण, पुलेला गोपीचंद और सायना नेहवाल जैसे खिलाड़ी भी… read-more

रवि, 20 मार्च 2022 - 06:00 PM / by Anand Mishra

Tags: Badminton, Lakshya Sen, England, Badminton Tournament

Courtesy: Jansatta

Kraigg

फोटो: ESPNcricinfo

वेस्ट इंडीज के क्रेग ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया 12 घंटे खेलने का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज़ के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने ब्रिजटाउन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में लगभग 12 घंटे यानी कुल 710 मिनट तक बल्लेबाजी कर 489 बॉलें खेलने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इस पारी में 82 ओवर खेलते हुए 17 चौकों की मदद से 160 रन बनाए। हालांकि इस पारी को अबतक की सबसे धीमी पारी कहा जा रहा है। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी कर 507 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने भी 411 रन बना लिए है।

रवि, 20 मार्च 2022 - 04:45 PM / by रितिका

Tags: England, West Indies, Kraigg Brathwaite, Cricket

Courtesy: Sports

Ind vs eng

फोटो: ABP News

अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर जीता खिताबी मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच फरवरी 5 को खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल को भारत ने 4 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने पांचवीं बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 189 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से राज बावा ने 5 और रवि कुमार ने 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की ओर से दिनेश बाना ने छक्का जड़कर लक्ष्य हासिल कर लिया।

रवि, 06 फ़रवरी 2022 - 11:20 AM / by अजहर फारूक

Tags: India, England, Under 19 World Cup, trophy

Courtesy: Aaj Tak

Under-19 World Cup 2022

फोटो: NDTV

अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला फरवरी 5 को एंटिगा में खेला जाएगा। भारत अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रहा है और अपने पांचवे खिताब पर कब्ज़ा करना चाहेगा। भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था।  भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा फाइनल खेलने वाली टीम भी है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा।

शनि, 05 फ़रवरी 2022 - 12:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, England, Under 19 World Cup, Final

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Wi vs Eng

फोटो: Insidesports

वेस्टइंडीज ने आखिरी टी20 मैच जीतकर इंग्लैंड से छीनी टी20 सीरीज

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच जनवरी 30 को खेले गए पांचवे टी20 मैच को वेस्टइंडीज ने 17 रनो से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 5 मैचो की सीरीज भी 3-2 से अपने नाम कर ली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 179 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड 162 रन ही बना पाया।इस मैच में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 5 विकेट अपने नाम किए। होल्डर ने इस सीरीज में कुल 15 विकेट झटके।

सोम, 31 जनवरी 2022 - 01:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: West Indies, England, T20 Cricket, Jason Holder

Courtesy: TV9 Bharatvarsh