Munawwar rana

फ़ोटो: Zeenews.in

फ्रांस में हुए कार्टून विवाद पर मुनव्वर राणा ने किया माफी मांगने से इनकार

फ्रांस में मोहम्मद पैगम्बर के कार्टून को लेकर हुई हिंसा से मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने कत्ल की घटना को समर्थन देकर विवादित बयान दिया था। इस बयान के कारण उनके खिलाफ लखनऊ के हज़रतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। अपने दिए गए बयान के लिए माफी की बात को नकारते हुए राणा ने कहा है कि चाहे जेहादी बना दो,सच बोलना नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा-" मेरी खिलाफ बुजदिलों ने किसी के इशारे पर कार्रवाई की। अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगूगा चाहे तो फांसी हो जाए… read-more

मंगल, 03 नवंबर 2020 - 07:13 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Munawwar rana, Killing In France, France Protest

Courtesy: Aajtak news

Munawwar rana

फ़ोटो: Navbharat

फ्रांस में हुई हिंसा को सही बताने वाले मशहूर शायर मुन्नवर राणा पर दर्ज हुई एफआईआर

फ्रांस में मोहम्मद पैगम्बर के कार्टून को लेकर विवाद खड़ा हुआ था जिसके बाद दिन दहाड़े एक शख्स ने अपने टीचर की हत्या को अंजाम दिया था। हाल ही में उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राना ने इस हत्या को जायज़ ठहराया था। अब मुनव्वर राणा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और उनपर आरोप है कि उनके इस बयान से वैमनस्यता बढ़ी है। पुलिस ने बताया कि मुनव्वर राणा का बयान साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाला है और इसलिए रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सोम, 02 नवंबर 2020 - 02:18 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Munawwar rana, Killing In France, France Protest

Courtesy: Aajtak news

France Protest

फोटो: CTV News

फ्रांस में एक शिक्षक का सर काटकर की गई हत्या, हज़ारों ने किया विरोध प्रदर्शन

फ्रांस में एक सैमुएल पैटी नाम के शिक्षक की अक्टूबर 16 को हत्या कर दी गई। उन्होंने कुछ दिन पहले पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून अपनी क्लास में सभी छात्रों को दिखाया था, जिस विरोध में उनकी हत्या कर दी गई। उनके हत्यारे का नाम अब्दुल्लाख अनजोरोव था, जिसकी उम्र 18 साल थी। पुलिस कार्रवाई के दौरान अब्दुल्लाख अनजोरोव की मृत्यु हो गई। फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्टेक्स भी सिर काटे जाने के विरोध में प्रदर्शन में शामिल हुए।

सोम, 19 अक्टूबर 2020 - 02:47 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: France, France Protest, cartoon

Courtesy: JAGRAN NEWS