फोटो: India.com
त्योहार के सीजन में CNG के दाम छह रुपये बढ़े, चार रुपये महंगी हुई पीएनजी
मुंबई में महानगर गैस ने अक्टूबर तीन की मध्यरात्रि से महानगर में और उसके आसपास संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) के खुदरा मूल्य में क्रमशः 6 रुपये प्रति किलोग्राम और 4 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की। एमजीएल ने अक्टूबर तीन को एक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के बाद सीएनजी का संशोधित खुदरा मूल्य 86 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी का 52.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगा।
Tags: gas price, Hike, cng rates, PNG
Courtesy: Nai Duniya