John ossoff

फ़ोटो: Bloomberg.com

अगस्त 30 को 8 दिन के लिए भारत आएगा अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल अगस्त 30 के दिन 8 दिन की द्विपक्षीय वार्ता हेतु भारत आएगा। इस यात्रा का नेतृत्व अमेरिकी सीनेटर जॉन ओसॉफ करेंगे। इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय आर्थिक, वैज्ञानिक और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने के उपायों पर बातचीत की जाएगी। बता दें कि ओसॉफ ने भारत के 75वे स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय लोगों के लिए संदेश भेजा था जिसमें दोनों देशों के संबंधों की बात कही थी।

शुक्र, 19 अगस्त 2022 - 09:01 AM / by आकाश तिवारी

Tags: America, House Of Representatives, India, India visit

Courtesy: Punjab kesari

Nancy Pelosi

फोटो: Chicago Sun-Times

अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद नैंसी पेलोसी फिर से बनी प्रतिनिधि सभा स्पीकर

अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की 80 वर्षीय वरिष्ठ नेता नैंसी पेलोसी को एक बार फिर कांग्रेस के सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (प्रतिनिधि सभा) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। जनवरी 3 को हुए चुनावों में नैंसी पेलोसी ने कुल 216-208 मतों के अंतर से जीत हालिस कर ली है। नैंसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''मैं 117वीं… read-more

सोम, 04 जनवरी 2021 - 02:02 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: nancy pelosi, United States Of America, House Of Representatives, Democratic Party

Courtesy: JAGRAN NEWS