Pakistan

फोटो: India TV News

ग्रीस नौका त्रासदी के बाद पाकिस्तान ने की गिरफ्तारियां

ग्रीस नौका त्रासदी में डूबने वाले दर्जनों प्रवासियों के पाकिस्तानी होने का पता चलने के बाद पाकिस्तान के अधिकारियों ने 10 कथित मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रधानमंत्री शहबाज ने लोगों की तस्करी में लगे एजेंटों पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश देते हुए कहा कि उन्हें "कड़ी सजा" दी जाएगी। उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री ने मानव तस्करी के जघन्य अपराध में शामिल व्यक्तियों से… read-more

सोम, 19 जून 2023 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: pakistan migrants, KILLED, greece boast disaster, Shehbaz Sharif, Human Trafficing

Courtesy: Aljazeera

human organs trafficking

फोटो: Gobal Village Space

दुनिया भर में है मानव अंगों की तस्करी का बाजार

गैर सरकारी संगठन ग्लोबल फाइनेंशियल इंटीग्रिटी के मुताबिक दुनिया में 12 हजार मानव अंगों का गैरकानूनी प्रत्यारोपण किया जाता है। मानव अंगों की तस्करी का बाजार $840  मिलियन से  $1.7 बिलियन तक है। आमतौर पर किडनी, लिवर, हार्ट, फेंफड़े और पेनक्रियाज़ का गैरकानूनी प्रत्यारोपण किया जाता है। तस्करी का बाजार $840  मिलियन से  $1.7 बिलियन तक का है। लेबनान में सीरियाई शरणार्थियों, उत्तरी अमेरिका में अफ्रीकी शरणार्थियों की तस्करी के मामले सामने आए थे।

मंगल, 07 जून 2022 - 03:50 PM / by रितिका

Tags: Human Trafficing, human organ, GLOBAL MARKET, Trafficking

Courtesy: NDTV News

Human trafficking

फ़ोटो: archdiocese of Los Angeles

कोरोना काल में धड़ल्ले से चलती रही मानव तस्करी

कोरोना जैसी भीषण बीमारी के समय दुनिया के अधिकतर काम ठप्प पड़ने के साथ आम लोगों की आवाजाही में भी प्रतिबंध लग गया था। वहीं इस बीच मानव तस्करों का धंधा कोरोना काल में भी नहीं थमा। एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने मानव तस्करी से जुड़े 1,714 मामले दर्ज किये गए है ।वहीं, महाराष्ट्र और तेलंगाना से मानव तस्करी के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है ।

रवि, 19 सितंबर 2021 - 06:30 PM / by अदनान फैसल

Tags: Human Trafficing, Crime, corornavirus

Courtesy: Amar Ujala News

NIA

फोटो: New Riveting

एनआईए ने 13 बांग्लादेशियों के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बच्चों की तस्करी में संलिप्त पाए जाने पर 13 बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है। इससे पहले जून माह में बेंगलुरू में ये मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों ने बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ की थी। यह सभी आरोपी बांग्लादेशी महिलाओं को भारत लाकर उनका यौन शोषण करते थे, और बाद में उन्हें कमरे में कैद कर देते थे। 

मंगल, 07 सितंबर 2021 - 04:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: National Investigation Agency, Bangalore, Crime, Human Trafficing

Courtesy: Jagran news

human trafficing

फोटो: The statesman

उत्तरप्रदेश के हाथरस से सामने आया ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला

पुलिस को उत्तरप्रदेश के हाथरस में बस स्टैंड के पास अक्टूबर 10 को एक नाबालिग रोती हुई मिली। पूछताछ में पता चला कि उस लड़की के साथ और भी 12 लडकियां मध्य प्रदेश के मंडला जिले से हाथरस लायी गयी है। लड़की ने पुलिस को जानकरी दी कि उन्हें खरीद कर तीन दिन पहले यहां लाया गया था। मौका देखकर सभी लडकियां वहाँ से भाग निकलीं। पुलिस बाकी की 12 लड़कियों की तलाश कर रही है। डीएसपी द्वारा प्रकरण में मामले की पड़ताल की जा रही है.

रवि, 11 अक्टूबर 2020 - 05:17 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Hathras, Human Trafficing, Madhya Pradesh

Courtesy: DAILYHUNT

African Migrants

Photo: BBC News

लीबिया से लगभग 45 अफ्रीकी प्रवासियों को लेकर चली नाव भूमध्य सागर में समायी

लीबिया से चली एक बड़ी नौका अफ्रीकी प्रवासियों को लेकर यूरोप जाते हुए सोमवार को भूमध्य सागर में डूब गई। इस हादसे में लगभग 45 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत हो गई। ये सभी लोग यूरोप में अवैध तरीके से घुसने का प्रयास कर रहे थे। शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) और प्रवास के लिए अंतराष्ट्रीय संघटन (IOM) ने एक स्टेटमेंट जारी कर सोमवार को हुए इस हादसे की खबर दी और लोगो की तलाश और मदद के लिए बाकि देशो से मदद मांगी।

गुरु, 20 अगस्त 2020 - 07:13 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: United Nations, Human Trafficing

Courtesy: Zee News