Climate Change

फोटो: Patrika

2.6 डिग्री तापमान बढ़ने से सालाना भारतीय अर्थव्यवस्था को हो सकता है 27% का नुकसान

भारतीय अर्थव्यवस्था के 2.6 डिग्री तापमान बढ़ने से सालाना 27 फीसदी का नुकसान हो सकता है। स्विस रे के अध्ययन के अनुसार जी-7 देशों को औसतन नुकसान 8.5 फीसदी रहने का अनुमान है । विश्लेषण के अनुसार 2050 तक कनाडा की अर्थव्यवस्था में 6.9 फीसदी, फ्रांस में 10 फीसदी, इटली में 11.4 फीसदी, जापान में 9.1 फीसदी और अमेरिका की अर्थव्यवस्था में करीब 7.2 फीसदी की गिरावट आने की सम्भावना है।

मंगल, 08 जून 2021 - 03:35 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Indian Economy, G-7 Summit, Canada, Italy

Courtesy: Down To Earth

GDP

फोटो: The Hawk

वित्तीय वर्ष 2020-2021 में GDP ग्रोथ -7.3% रही, पिछले 40 साल की सबसे बड़ी गिरावट

वित्तीय वर्ष 2020-2021 में भारत की GDP ग्रोथ -7.3% दर्ज की गई है, जो कि पिछले 40 साल की यह सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले वित्तीय वर्ष 1979-80 में ग्रोथ रेट -5.2% दर्ज किया गया था, इसकी वजह उस वक्त पड़ा सूखा था। उस समय केंद्र में जनता पार्टी की सरकार थी। फरवरी में सरकार ने एडवांस अनुमान जारी किया था, उसमें कहा गया था कि, अर्थव्यवस्था में 8% की सालाना गिरावट आ सकती है।

मंगल, 01 जून 2021 - 09:30 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: GDP, GDP growth, India, Indian Economy

Courtesy: Bhaskar

GDP

फोटो: Investopedia

बार्कलेज ने घटाई भारत की अनुमानित विकास दर, 9.2% रहने की बताई उम्मीद

ब्रिटेन की ब्रोकरेज फर्म बार्कलेज ने वर्ष 2022 के लिए भारत की अनुमानित विकास दर 9.2% रहने की उम्मीद जताई है। लॉकडाउन को वजह बताते हुए अनुमानित विकास दर में 0.82% की कटौती की है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जीडीपी में 10.5% की ग्रोथ का अनुमान जताया है। बार्कलेज के अनुसार अप्रैल से जून के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था को 74 बिलियन डॉलर (5.38 लाख करोड़ रुपए) का नुकसान होगा।

मंगल, 25 मई 2021 - 04:22 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Indian Economy, INDIS'S GDP, GDP growth, RBI

Courtesy: Dainik Bhaskar

Mass poverty back in country

फोटो: New Indian Express

45 साल के बाद एक बार फिर सामूहिक गरीबी की राह पर भारत

दुनिया में सबसे तेजी से गरीबी कम करने वाला भारत वैश्विक महामारी की वजह से 45 साल बाद एक बार फिर ‘सामूहिक तौर पर गरीब देश’ बनने की राह पर है। ये संकेत विश्व-बैंक के आंकडों के आधार पर प्यू रिसर्च-सेंटर ने दी है, जिसमें वैश्विक-मंदी के कारण देश में प्रतिदिन 2$ या उससे कम कमाई करने वाले लोगों की तादाद पिछले 1साल में 6 करोड़ से बढ़कर दोगुने से भी ज्यादा हो गयी है। वहीं दुनिया में भारत का नाम सामूहिक तौर से गरीब देश के तौर पर दर्ज़ हो चुका है।

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 07:19 PM / by Shruti

Tags: World Bank, Research Study, poverty, Indian Economy, Rural India

Courtesy: Downtoearth News

RBI governor

फ़ोटो: RecentlyHeard

देश में इकॉनमी का बुरा दौर बीत चुका है: आरबीआई गवर्नर

ईटी द्वारा बिजनेस रिफॉर्मर ऑफ द ईयर चुने जाने पर आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने देश में कोरोना महामारी से त्रस्त इंडियन इकॉनमी को धीरे-धीरे पटरी पर आने का दावा किया है। दास ने निजी निवेश में बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि, "सरकार ने बड़े स्तर पर कैपिटल एक्सपेंडीचर की घोषणा की है जिससे आर्थिक गतिविधियों और निवेश को बल मिलेगा।" वहीं, दास ने कोरोना महामारी में बेतहाशा वृद्धि होने को ध्यान में रखते हुए सावधान रहने कि हिदायत भी दी।

गुरु, 18 मार्च 2021 - 11:32 AM / by अमर नाथ झा

Tags: RBI GOVERNOR, Indian Economy, Coronavirus Pandemic

Courtesy: Navbharat Times

Found Natural gas in Mumbai

फोटो: DNA India

अडानी और वेलस्पन को मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में मिला प्राकृतिक गैस का भंडार

अडानी समूह और वेलस्पन एंटरप्राइजिज लिमिटेड के संयुक्त उद्यम ने मार्च 15 को बताया की मुंबई के अपतटीय क्षेत्र के आवंटित ब्लॉक में प्राकृतिक गैस का भंडार मिला है। एडब्ल्यूईएल को आवंटित ब्लॉक के 714.6 वर्ग किलोमीटर में फैले क्षेत्र में मिला है जो मुंबई अपतटीय इलाके के ताप्ती-दमण क्षेत्र में स्थित है। अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी के अनुसार इस गैस की खोज भारत को गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य की और ले जाएगी। 

सोम, 15 मार्च 2021 - 08:45 PM / by Shruti

Tags: Natural Gas, Adani Groups, Welspun, Gautam Adani, Indian Economy

Crude Oil

फोटो: BBC

सऊदी अरब के तेल भंडारों पर हूथी विद्रोहियों का हमला, पड़ेगा भारत की अर्थव्यवस्था पर असर

यमन में ईरान समर्थित हूथी विद्रोहियों द्वारा मार्च 7 को सऊदी अरब के तेल भंडारों में हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल का दाम लगभग तीन प्रतिशत बढ़ कर 71.37 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुँचा है। जिसके वजह से भारत के अर्थव्यवस्था पर इसका असर पड़ेगा जो काफी हद तक तेल के आयात पर निर्भर करता है। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमत में हर 10 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी से भारत का आयात बिल कई गुना बढ़… read-more

बुध, 10 मार्च 2021 - 09:00 AM / by Shruti

Tags: Indian Economy, Saudi Arabia, Attack on Oil site, Crude Oil

Courtesy: BBC NEWS

Gdp

फ़ोटो: The Financial Express

जीडीपी के आंकड़ों से मिली राहत की सांस, मंडी के बुरे दौर से बाहर आया भारत

कोरोना महामारी के चलते मंदी के बुरे दौर से गुज़र रहा भारत अब बाहर आ रहा है। इस बात का प्रमाण जीडीपी व अर्थव्यवस्था के सुधरते हुए आंकड़ें है। बीते वर्ष 2020 के दिसम्बर में तिमाही आंकड़ों के अनुसार भारत के सकल घरेलू उत्पाद "जीडीपी" में 0.4 फीसदी की बढ़त हुई है और इसके साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से बाहर निकल गई है। इन आंकड़ों की जानकारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने दी है जिसके अनुसार कोरोना में राजकोषीय घाटा 12.34 लाख करोड़ रुपये का… read-more

रवि, 28 फ़रवरी 2021 - 04:05 PM / by आकाश तिवारी

Tags: business, GDP, Indian Economy, Economy boost

Courtesy: Aajtak News

Anurag Thakur

फोटो: Jagran

590 अरब $ की विदेशी मुद्रा भंडार के साथ अब भारत बन गया है ‘शुद्ध ऋणदाता'': अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत के पास अब रिकॉर्ड 590 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है, जो साल भर पहले की तुलना में 119 अरब डॉलर अधिक है। इसके साथ ही देश अब ‘शुद्ध ऋणदाता' बन गया है। भारत के ऊपर 554 अरब $ का विदेशी कर्ज है। जीएसटी संग्रह बताता है कि अर्थव्यवस्था ठीक हो रही है क्योंकि सरकार ने अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए सही कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत को निर्णायक नेतृत्व के कारण कोविड-19 के दौरान भी सबसे अधिक… read-more

रवि, 07 फ़रवरी 2021 - 06:34 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Economy, Indian Economy, Foreign Investments, FDI

Courtesy: Jagran News

Ramnath Kovind

फोटो: Patrika

भारतीय इकोनॉमी और निवेशकों के लिए जगह बनाकर उभरने पर की राष्ट्रपति कोविंद ने प्रशंसा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने बजट सत्र के अभिभाषण में कोरोना काल में हुए इकोनॉमी के नुकसान के बाद भारत का निवेशकों के लिए स्थान बनाकर उभरने पर प्रशंसा की है। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा की ''अर्थव्यवस्था को संभालने के साथ सरकार ने इस बात का ध्यान रखा कि किसी गरीब को भूखा न रहना पड़े।'' उन्होंने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’, 'उज्ज्वला योजना' और 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' के लाभ और निवेश के बारे में भी बात किया।

शुक्र, 29 जनवरी 2021 - 02:19 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: RamNath Kovind, President, Budget, Indian Economy

Courtesy: JAGRAN