BIRD FLU

फोटो: cork beo

बर्ड फ्लू से बचने के लिए अपनाएँ ये उपाय

बर्ड फ्लू से बचाव के लिए कुछ तरीके अपनाये जा सकते है। पॉल्ट्री विशेषज्ञों ने बताया है कि बर्ड फ्लू के वायरस का अंत करने के लिए अंडे या चिकन को खाने से पहले अच्छी तरह से पकाएं। जब तक अंडे की सफेदी और योक पूरी तरह पक ना जाये उसे तब तक उबाले।  अंडे को उबालने के लिए पानी का टेम्प्रेचर 165 डिग्री होना चाहिए। कच्चे अंडे या कच्चे चिकन को टच करने के बाद अपने हाथो को धोने के लिए गर्म पानी व साबुन का इस्तेमाल करें।

बुध, 06 जनवरी 2021 - 10:33 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Bird Flu, INFACTION, chicken

Courtesy: WEB DUNIYA