Mamta on Pegasus

फोटो: News Bytes

पश्चिम बंगाल सरकार ने पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए गठित किया आयोग

पेगासस विवाद में केंद्र के साथ टकराव के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेगासस जासूसी मामले की  जांच करने के लिए दो सदस्यीय जांच आयोग को गठित किया। इस आयोग के सदस्य उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मदन भीमराव लोकुर और कोलकाता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य होंगे। पश्चिम बंगाल पेगासस मामले की जांच के लिए आयोग गठित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। 

मंगल, 27 जुलाई 2021 - 08:15 PM / by देवजीत सिंह

Tags: West Bengal, pegasus spyware, CM Mamta Banerjee, investigation

Courtesy: News 18 Hindi

Supreme Court of India and Rajya Sabha MP

फोटो: Janjwar

सुप्रीम कोर्ट में पेगासस मामले को लेकर जनहित याचिका दायर, कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

राज्य सभा सदस्य जॉन ब्रिटास ने पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जासूसी मामले की जांच कराने की मांग की गई है। इससे पहले संसद में भी पेगासस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में ब्रिटास ने कहा इस प्रकार की जासूसी का अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गहरा असर पड़ेगा।

सोम, 26 जुलाई 2021 - 04:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Rajya Sabha Member, Supreme Court of India, pegasus spyware, investigation

sanna marin

फोटो: BBC

सरकारी पैसे से परिवार को नाश्ता कराने पर घिरी फिनलैंड की प्रधानमंत्री, पुलिस करेगी जांच

फ़िनलैंड की प्रधानमंत्री अपने परिवार को सरकारी पैसे से नाश्ता कराने पर घिर गई हैं, इस मामले की जांच प्रधानमंत्री कार्यालय के अंदर अधिकारियों के फैसलों पर केंद्रित होगी। प्रधानमंत्री सना मारिन पर आरोप है कि उन्होंने करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग किया है और वे अपने परिवार के नाश्ते के लिए प्रति माह लगभग 300 यूरो खर्च कर रही है। वहीं मारिन का कहना है कि उनसे पहले भी अन्य प्रधानमंत्रियों को इसका लाभ मिला है।

शनि, 29 मई 2021 - 10:32 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Finland, Prime Minister, breakfast, investigation

Courtesy: Live Hindustan

haridwar_maha_kumbh-2021_

फोटो: Patrika

कुंभ मेला 2021: हरिद्वार में कुम्भ की तैयारियों का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

हरिद्वार में चल रहे कुम्भ मेले में चल रहे कार्यों की उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने खुद जाँच की। उन्होंने अस्थाई पुलों के साथ हरकी पौड़ी का निरिक्षण किया। ओमप्रकाश ने दिव्यांगजनों के लिए बने आटोमेटिक हाइड्रोलिक चेयर, महिला चेंजिंग रूम की संख्या में बढ़ोतरी, महिलाओं के लिए बने चेंजिंग रूम के पास सुरक्षा, अस्पताल में बनी कोविड यूनिट, एंबुलेंस आदि की जानकारी ली।  साथ ही अस्पताल के डेढ़ किलोमीटर के दायरे में साइनेज लगवाने, घाट की समुचित सफाई… read-more

मंगल, 30 मार्च 2021 - 05:44 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Mahakumbh, haridwar, Chief Secretary, investigation

Courtesy: India Tv

CBI Investigation

फोटो: tv9hindi

सेना भर्ती घोटाला: CBI ने 17 अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की FIR, 30 जगह की छापेमारी

सीबीआई ने सेना में अफसरों की भर्ती में भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई करते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल, मेजर, नायब सूबेदार आदि सहित 17 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने ब्रिगेडियर वीके पुरोहित की शिकायत पर कार्रवाई की है। उन्होंने आरोप लगाया कि नई दिल्ली के बेस अस्पताल में अस्थायी तौर पर खारिज अभ्यर्थियों की चिकित्सा परीक्षा को पास कराने के लिए सेवारत कर्मी रिश्वत लेने में शामिल हैं। एजेंसी की कई टीमों ने बेस अस्पताल, छावनी और 13 शहरों… read-more

मंगल, 16 मार्च 2021 - 05:45 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Army, CBI inquiry, investigation

Courtesy: Dainik Bhaskar