फोटो: Amrit Vichar
चार धाम यात्रा अपडेट 2023: केदारनाथ में ताजा हिमपात, पुलिस ने तीर्थयात्रियों के लिए जारी की नई सलाह
उत्तराखंड के केदारनाथ में आज (14 मई) ताजा बर्फबारी होने के कारण पुलिस ने मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों से मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की अपील की। पुलिस ने श्रद्धालुओं को छाता, रेनकोट और आवश्यक दवाएं साथ रखने की भी सलाह दी। पुलिस अधीक्षक (रुद्रप्रयाग) विशाखा अशोक भडाने ने केदारनाथ से एक क्लिप जारी की जिसमें हिमालय के मंदिर के ऊपर बर्फ गिरती दिखाई दे रही है।
Tags: fresh snowfall, Kedarnath, weather update, Char Dham Yatra, Pilgrims, Advisory
Courtesy: India TV News
फोटो: Google
रुद्रप्रयाग के केदारनाथ मंदिर पहुंची उत्सव डोली, खुल गए धाम के कपाट: उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग में भारी बर्फबारी के बीच 24 अप्रैल को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली केदारनाथ मंदिर पहुंची। केदारनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है। उखीमठ में सर्दी बिताने के बाद शुक्रवार को उत्सव डोली हिमालय के लिए रवाना हुई। पिछले सप्ताह की शुरुआत में भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिए गुप्त काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची थी। चार धाम यात्रा अक्षय तृतीया के शुभ दिन 22 अप्रैल… read-more
Tags: Uttarakhand, Rudraprayag, Kedarnath, opening, kapat
Courtesy: Jagran News
फोटो: Yoycial News
भारी बारिश के चलते अमरनाथ के बाद स्थगित हुई केदारनाथ यात्रा
रुद्रप्रयाग ज़िला प्रशासन ने बताया, अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद अब खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। भारी बारिश के कारण केदारनाथ हाइवे पर रास्तो पर पत्थर गिर रहे हैं, जिससे सफर करना काफी कठिन हो रहा है। ऐसे में हाईवे पर सफर करना यात्रियों की जान के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। बारिश का मौसम आते ही हर दिन यात्रियों की संख्या भी कम हो रही है।
Tags: Uttarakhand, Pilgrims, Heavy Rain, sonprayag, Kedarnath
Courtesy: Punjab Kesari
फोटो: INFODEA
केंद्र सरकार की जल शक्ति मिशन टीम ने किया केदारघाटी का दौरा
केंद्र सरकार की जल शक्ति मिशन की टीम ने जिलाधिकारियों के साथ मिलकर रुद्रप्रयाग स्थित केदारघाटी के गावों का निरीक्षण किया। पैदल निरीक्षण करने निकली टीम में मौजूद महिला एवं बाल विकास की सह सचिव पल्लवी अग्रवाल ने कहा कि विभागों की तरफ से जारी संरक्षण कार्य भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा, जिसका लाभ कई पीढ़ियों को मिलेगा। जल संकट से निपटने के लिए जल संरक्षण के प्रयास लाभदायक होंगे।
Tags: Rudraprayag, Kedarnath, jal shakti abhiyan
Courtesy: ABP News
फोटो: Twitter
चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं को दिया जाएगा दुर्घटना बीमा कवर
चार धाम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को हादसे का शिकार होने पर एक लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक और राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पहल पर इसकी शुरुआत की गई है। ये बीमा श्रद्धालुओं को यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड मुहैया कराएगी। बता दें कि केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर समिति ने इस पहल को लेकर सतपाल महाराज का आभा, व्यक्त किया है।
Tags: Satpal Maharaj, Kedarnath, Kedarnath yatra, Badrinath Dham
Courtesy: Zee News
फोटो: Amaze My Trip
उत्तराखंड में अबतक 12.83 लाख श्रद्धालुओं ने की चार धाम यात्रा
उत्तराखंड में जारी पवित्र चारधाम यात्रा में अबतक 12.83 लाख श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया है। इस वर्ष यात्रा में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। आने वाले दिनों में ये संख्या अधिक बढ़ सकती है। सबसे अधिक भीड़ केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ में देखने को मिल रही है। इस वर्ष इस यात्रा के दौरान 106 श्रद्धालुओं की मौत ह्रदय संबंधी समस्याओं के कारण हो चुकी है। मृतकों में 78 पुरुष और 28 महिलाएं है।
Tags: Kedarnath, Kedarnath Temple, chardham yatra 2022
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Thrillophilia
खराब मौसम ने रोकी केदारनाथ यात्रा, बारिश के कारण हेलीकॉप्टर सेवा भी बंद
केदारनाथ यात्रा को बारिश के कारण गौरीकुंड पर रोक दिया गया है। जिला प्रशासन ने बारिश के कारण ये फैसला किया है। अब कई जगहों पर श्रद्धालु फंस गए हैं। माना जा रहा है कि मौसम साफ होने के बाद श्रद्धालुओं को केदारनाथ के लिए रवाना किया जाएगा। इलाके में भारी बारिश के कारण ठंड भी काफी बढ़ गई है। ठंड बढ़ने के बाद भी श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं हुआ है। श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन के इंतजार में हैं।
Tags: Kedarnath, Kedarnath yatra, Helicopter
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: News24Online
केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में बर्फ गिरने से बढ़ी ठण्ड, यात्रियों ने जलाए अलाव
केदारनाथ और बदरीनाथ में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण लगातार दूसरे दिन भी मौसम खराब रहा। मई 22 को बदरीनाथ के पहाड़ों पर बर्फबारी और धाम में बारिश हुई जबकि, केदारनाथ धाम में दोपहर तक बारिश के बाद बर्फबारी हुई। यात्रियों को ठण्ड से बचाने के लिए तीन जगहों पर अलाव जलाए गए। उधर, बदरीनाथ में कड़ाके की ठण्ड के बावजूद रविवार शाम तक 13,718 लोगों ने बदरी विशाल के दर्शन किए।
Tags: snowfall, Kedarnath, Badrinath Dham, Passengers
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Janta Se Rishta
केदारनाथ में भीड़ प्रबंधन के लिए अलर्ट हुई ITBP की आपदा प्रबंधन टीमें: उत्तराखंड
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने केदारनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आपदा प्रबंधन टीमों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। ITBP प्रवक्ता ने मई 13 को बताया, उनकी एक टीम केदारनाथ मंदिर में यात्रियों के आवागमन को कण्ट्रोल कर रही हैं। बता दें, मंदिर में हर दिन 20,000 से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। मई 6 को मंदिर के पट खुलने के बाद से लगभग एक लाख तीस हजार लोग दर्शन कर चुके हैं।
Tags: Uttrakhand, ITBP, alert, Kedarnath
Courtesy: Punjab Kesari
फोटो: News Nation
15 क्विंटल फूलों से सजाया गया केदारनाथ मंदिर, समारोह में शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट मई 6 शुक्रवार को सुबह छह बजकर 25 मिनट पर विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस शुभ अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे और उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर को सजाने के लिए 15 क्विंटल फूलों का इस्तेमाल किया गया है। कोरोना महामारी के कारण लगभग दो सालों के बाद चारधाम… read-more
Tags: Chardham Yatra, Kedarnath, decorated
Courtesy: News 24 Online