Om Birla

फोटो: Jan Express

संसद में हंगामे के बीच लोकसभा स्पीकर ने कहा, जनता ने हंगामा करने नहीं भेजा

लोकसभा में सांसदों के प्रदर्शन को देखते हुए स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि सांसदों को जनता से संसद में हंगामा करने के लिए नहीं बल्कि चर्चा करने के लिए भेजा है। सदन में चर्चा और संवाद होना चाहिए ना की नारेबाजी। सदन में हंगामा कर सदस्य सदन की गरिमा को नुकसान पहुंचा रहे है। सदस्यों का ऐसा व्यवहार सदन की परंपरा अनुरूप नहीं है। बता दें कि मॉनसून सत्र का जुलाई 20 को तीसरा दिन है।

बुध, 20 जुलाई 2022 - 04:00 PM / by रितिका

Tags: Om Birla, loksabha speaker, monsoon session, Parliament Session

Courtesy: ndtv

loksabha speaker

फोटो: Navbharat Times

लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखने वाले शिवसेना सांसदों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखने वाले 12 शिवसेना सांसदों को श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। हालांकि इन सांसदों की चिच्ठी पर लोकसभा स्पीकर ने फैसला नहीं लिया है। इन सांसदों ने जुलाई 18 को पत्र लिखकर राहुल शेवाले को नेता की मान्यता देने की मांग की थी। वहीं शिवसेना के उद्धव ठाकरे कैंप का कहना है कि विनायक राउत को संसदीय दल का नेता नियुक्त किया गया है।

मंगल, 19 जुलाई 2022 - 05:20 PM / by रितिका

Tags: Shivsena, Maharashtra Government, Om Birla, loksabha speaker

Courtesy: ndtv

Om Birla

फोटो: IndiaTV News

लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर ओम बिरला के पूरे हुए तीन वर्ष, कहा नई बिल्डिंग में चल सकता है शीतकालीन सत्र

लोकसभा का शीतकालीन सत्र संसद की नई बिल्डिंग में चलाया जा सकता है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जून 19 को अपने तीन वर्ष पूरे करने के मौके पर ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि नए भवन में आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर दिखेगी। संसद का पुराना भवन भी इसका हिस्सा रहेगा। उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों में कोरोना के प्रभाव के बाद भी कोविड 19 गाइडलाइनों का पालन करते हुए सदन का संचालन किया गया है।

रवि, 19 जून 2022 - 01:40 PM / by रितिका

Tags: Om Birla, loksabha, loksabha speaker, parliament

Courtesy: AajTak News