Buldozer action

फ़ोटो: Ndtv.com

सरकारी अधिकारियों से अभद्रता करने वाले बेकरी संचालक की बेकरी जमींदोज: मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के खरगोन के करीम नगर स्थित एक बेकरी पर सरकार की बुलडोजर कार्यवाही हुई है। दरअसल कुछ दिनों पहले "बेस्ट" बेकरी संचालक अमजद खान ने सरकारी अधिकारियों से अभद्रता करते हुए तहसीलदार को धमकी दी थी। जिसके बाद सितंबर 7 के दिन प्रशासन ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर लोगों के भारी विरोध के बीच अमजद खान की बेकरी को जमींदोज़ कर दिया है। बता दें कि एमपी में भी यूपी की तर्ज पर बुलडोजर कार्यवाही हो रही है।

गुरु, 08 सितंबर 2022 - 06:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: buldozer, Madhyapradesh, bakery, missbehavior

Courtesy: Aajtak News

School teacher

फ़ोटो: Hindustan

सरकारी शिक्षक फर्जीवाड़े से बन गया डॉक्टर, अब डीईओ ने किया निलंबित

मध्यप्रदेश के सतना से एक चौंकाने वाला सामने आया है जिसमें एक सरकारी शिक्षक पढ़ाना छोड़कर डॉक्टर बना फिर रहा है। दरअसल रहिकवारा के अंतर्गत संचालित शासकीय माध्यमिक शाला मझगवां में शिक्षक के तौर पर पदस्थ संजीव कुमार कुशवाहा लोगों का व्यक्तिगत डॉक्टर बना हुआ है, जो दवाईयां भी दे रहा है। मामला सामने आने के बाद प्राचार्य के जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शिक्षक संजीव कुमार कुशवाहा को निलंबित कर दिया है।

बुध, 31 अगस्त 2022 - 11:10 AM / by आकाश तिवारी

Tags: doctor, Madhyapradesh, goverment teacher, Suspended

Courtesy: Live hindustan

Indore police

फ़ोटो: Timesofindia

इंदौर में मिला युवक का आधा कटा धड़, कमर के उपर का हिस्सा गायब

मध्यप्रदेश के इंदौर के खजराना इलाके के शाहिद पेट्रोल पंप के पास एक आधा धड़ वाला शव बरामद हुआ है। इस शव में कमर के उपर का हिस्सा गायब था जिससे और सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र 30 वर्ष के आसपास की है और आधा शव मिलने के चक्कर में युवक की पहचान भी मुश्किल है। हालांकि पुलिस इस मामले जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, स्निफर डॉग्स की मदद से आधे शव को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

बुध, 31 अगस्त 2022 - 10:05 AM / by आकाश तिवारी

Tags: indore, Madhyapradesh, Dead Body, half body

Courtesy: Aajtak

Wood smuggling

फ़ोटो: Indiatv.in

नदी में बहाकर कर रहे थे सागवान की चोटी, पुष्पा फिल्म के तर्ज पर हुआ जुर्म: एमपी

एमपी के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा इलाके में बरमान वैन परिक्षेत्र की आलनपुर बीट से फिल्मी स्टाइल में चोरी का मामला सामने आया है। दरअसल सागवान की लकड़ी की तस्करी करने वाले तस्करों ने पुष्पा फिल्म के तर्ज पर बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तस्करी के लिए बारांझ नदी का रास्ता चुना। लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के चलते नदी में बह रही 52 नग सागवान लड़की को ज़ब्त करके 4 तस्करों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।

सोम, 29 अगस्त 2022 - 05:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Madhyapradesh, Smuggling, Pushpa: the rise, Forest Department

Courtesy: Indiatv

Bus accident

फ़ोटो: Jagran

हिमाचल के ऊना में पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, 11 की हालत गंभीर

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मुबारिकपुर में मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई है। इस बस में 34 श्रद्धालु सवार थे जिसमें से 11 को गंभीर चोटें आई है और अन्य घायल है। घायल श्रद्धालुओं को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना था जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। 

शनि, 27 अगस्त 2022 - 02:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Madhyapradesh, devotees, bus accident, Himachal Pradesh

Courtesy: Live hindustan

Anchal Kumar

फ़ोटो: Jagran News

बेटी के जन्मदिन पर पिता ने मुफ्त में खिलाए 1,11,000 गोलगप्पे: एमपी

मध्यप्रदेश के भोपाल में बेटी के जन्मदिन को खास तरीके से मनाते हुए पिता ने लोगों को 1,11,000 गोलगप्पे खिलाए। भोपाल के रहने वाले अंचल कुमार का कहना है कि बेटियां लक्ष्मी का रूप होती है और यह जन्मदिन उनकी बेटी का पहला जन्मदिन है, इसलिए उन्होंने यह कार्य किया है। बता दें कि अंचल ने अगस्त 17 की दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक लोगों को मुफ्त में गोलगप्पे खिलाए जिसमें लोगों की भारी भीड़ ने हिस्सा लिया।

गुरु, 18 अगस्त 2022 - 10:01 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Madhyapradesh, Bhopal, Daughters, birthday, Father, special treat

Courtesy: News18hindi

Indore picnic spot

फ़ोटो: Holidifi

मध्यप्रदेश: इंदौर में भारी बारिश की चेतावनी के बीच 15 पिकनिक स्पॉट बंद

मध्यप्रदेश के इंदौर में मौसम विभाग ने भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है जिसके बाद प्रशासन ने जिले के 15 पिकनिक स्पॉट पर लोगों के जाने के लिए रोक लगाते हुए उसे बंद कर दिया है। वहीं, कलेक्टर मनीष सिंह ने तत्काल प्रभाव से जिले के महू क्षेत्र के सभी निस्तार के घाट और मछुआरों का नदियों में आना जाना भी रोक दिया है। बंद किए गए पिकनिक स्पॉट में पातालपानी, कालाकुंड और अन्य जगह शामिल है।

बुध, 17 अगस्त 2022 - 09:40 AM / by आकाश तिवारी

Tags: indore, Madhyapradesh, heavy rains, picnic spot

Courtesy: News18hindi

Shivraj and vijaylaxmi

फ़ोटो: Zeenews.in

शिवराज के अभियान को कांग्रेस नेता ने बताया नौटंकी, कहा - अमिताभ से अच्छी एक्टिंग कर सकते है सीएम

मध्यप्रदेश कांग्रेस की दिग्गज नेता विजयलक्ष्मी साधौ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ठेला चलाने के अभियान को नौटंकी करार दिया है। वहीं, चौहान को अमिताभ बच्चन से बेहतर एक्टर बताते हुए उन्होंने कहा -"चौहान को बच्चों के कुपोषण की चिंता होनी चाहिए। लेकिन निंदनीय है कि लम्बे समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहने के बावजूद वह ठेला चलाकर आम लोगों से खिलौने एकत्रित करने की नौटंकी कर रहे हैं।"

शनि, 04 जून 2022 - 05:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Vijaylaxmi sadhu, Shivraj Singh, Madhyapradesh, Amitabh Bachchan

Courtesy: Live hindustan

Madhyapradesh rajyasabha candidate

फ़ोटो: Hindustan times

मध्यप्रदेश: राज्यसभा के लिए तीनों ही सीट पर निर्विरोध चुने गए उम्मीदवार

मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए खाली हुई तीनों ही सीट पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए है जिसमें से एक सीट कांग्रेस और दो सीट भाजपा के खाते हुए आई है। नए उम्मीदवार उतारते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कविता पाटीदार और सुमित्रा बाल्मीक को प्रत्याशी बनाया। वहीं कांग्रेस ने विवेक तन्खा को एक बार फिर से राज्यसभा भेजने का फैसला लिया था। दरअसल इन तीनों के खिलाफ किसी और ने आवेदन दाखिल नहीं किया था, इसलिए तीनों निर्विरोध निर्वाचित हुए।

शुक्र, 03 जून 2022 - 05:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Madhyapradesh, Rajyasabha, Congress, BJP

Courtesy: Amar ujala

Murder

फ़ोटो: Hindustan times

मध्यप्रदेश: आरटीआई एक्टिविस्ट रंजित सोनी की हत्या से दहला विदिशा

मध्यप्रदेश के विदिशा में जून 2 के दिन आरटीआई एक्टिविस्ट रंजीत सोनी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जिससे पूरा क्षेत्र हिल गया है। रंजीत को गोली अज्ञात हमलावरों ने सरकारी दफ्तरों से भरे पूरे इलाके में मारी है। मृतक के शव को सिविल लाइंस पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द हत्या करने वालों को दबोच लिया जाएगा।

शुक्र, 03 जून 2022 - 04:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Madhyapradesh, murder, RTI activist, Shot

Courtesy: Aajtak