kedarnath

फोटो: Agniban

खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों के लिए रुकी केदारनाथ यात्रा

गढ़वाल हिमालय में स्थित केदारनाथ के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खुल गए। हालांकि, क्षेत्र में खराब मौसम की स्थिति के कारण हिंदू तीर्थस्थल की ओर जाने वाले हजारों तीर्थयात्रियों को आगे बढ़ने के लिए रोक दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार तीर्थयात्रियों को मौसम में सुधार होने तक ऋषिकेश, गौरीकुंड, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग में इंतजार करने को कहा गया है। केदारनाथ मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया… read-more

मंगल, 25 अप्रैल 2023 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Kedarnath Temple, opens, devotees, halted, due to bad weather

Courtesy: Dainik Bhaskar

Kedarnath_Temple

फोटो: Wikimedia

केदारनाथ मंदिर पैनल ने लगाईं गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने सितंबर 18 को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए केदारनाथ के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। बीकेटीसी के अध्यक्ष ने कहा, ''गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि इसके अंदर सीमित जगह है और भीड़ बहुत अधिक है। जब तक प्रतिबंध लागू है, तब तक भक्त दर्शन के लिए सभा मंडप से आगे नहीं जा सकते हैं।''

मंगल, 20 सितंबर 2022 - 04:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttarakhand, Ban, Entry, devotees, kedarnath sanctum

Courtesy: Enavabharat

Vaishno Devi

फोटो: Jagran Images

अब वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं मिलेगी ये खास सुविधा

मां वैष्णोदेवी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत जल्द कटरा में 25 एकड़ जमीन पर इंटरनल मॉडल स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इन इंटरनल मॉडल स्टेशन पर श्रद्धालु वैष्णो देवी यात्रा के लिए एक स्थान पर बस, ट्रेन, हेलीकॉप्टर और अन्य परिवहन सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। इस मॉडल स्टेशन का निर्माण करने में 900 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इंटरनल मॉडल स्टेशन पर टैक्सी और ऑटो रिक्शा के लिए अतिरिक्त पार्किंग स्टैंड का भी निर्माण किया जायेगा।

शुक्र, 02 सितंबर 2022 - 05:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Vaishno Devi Yatra, devotees, special facility, internal model station

Courtesy: India TV

Bus accident

फ़ोटो: Jagran

हिमाचल के ऊना में पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, 11 की हालत गंभीर

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मुबारिकपुर में मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई है। इस बस में 34 श्रद्धालु सवार थे जिसमें से 11 को गंभीर चोटें आई है और अन्य घायल है। घायल श्रद्धालुओं को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना था जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। 

शनि, 27 अगस्त 2022 - 02:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Madhyapradesh, devotees, bus accident, Himachal Pradesh

Courtesy: Live hindustan

Baba Vishwanath Temple

फोटो: Editorji

श्रावण के आखिरी सोमवार के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर में लगी भक्तों की भीड़

आज सावन के अंतिम सोमवार को बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए शिव नगरी काशी में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। बता दें कि सावन के महीने में अब तक लगभग 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान विश्वनाथ के दर्शन कर चुके हैं। आज अंतिम सोमवार के दिन भी छह लाख से ज्यादा भक्तों के काशी में भगवान् भोलेनाथ के दर्शन करने आने की संभावना है। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात किया है। 

सोम, 08 अगस्त 2022 - 05:05 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttar Pradesh, Varanasi, baba vishwanath temple, devotees

Courtesy: Enavabharat

Deoghar

फोटो: India TV News

दो सप्ताह के भीतर लगभग 16 लाख भक्तों ने की देवघर मंदिर में पूजा-अर्चना

एक अधिकारी ने आज जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण के पवित्र महीने की शुरुआत के बाद से लेकर अब तक दो हफ्ते में झारखंड के देवघर में लगभग 16 लाख श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। इस श्रावणी मेले की शुरुआत जुलाई 14 को हुई थी। कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि इस साल मंदिर ने भक्तों द्वारा 1.58 करोड़ रुपये की कमाई की। 

गुरु, 28 जुलाई 2022 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: devotees, prayers, Deoghar, Jharkhand

Chardham Yatra

फोटो: India TV News

2022 में 19 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने की चार धाम यात्रा: उत्तराखंड

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने जून 12 को सूचित किया, इस साल मई 3 को तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद से 19 लाख से अधिक भक्तों ने चार धाम यात्रा की। मंदिर समिति ने बताया कि जून 11 की शाम तक उत्तराखंड चार धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 19,04,253 है। बता दें कि श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट मई 3 को, केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट क्रमश: मई 6 और मई 8 को… read-more

रवि, 12 जून 2022 - 06:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttarakhand, devotees, Chardham Yatra

Courtesy: Live Hindustan

Somvati Amavasya

फोटो: Zee News

सोमवती अमावस्या पर लोगों ने गंगा नदी में लगायी पवित्र डुबकी

आज सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर हरिद्दार के गंगा घाट पर रात 12 बजे से ही भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकी लगा रहे हैं। SP सिटी, हरिद्वार स्वतंत्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सोमवती अमावस्या का स्नान है। श्रद्धालुओं ने रात के करीब 12 बजे से ही स्नान करना शुरू कर दिया था और ब्रह्म मुहूर्त में काफी श्रद्धालुओं ने स्नान किया। हमने जगह-जगह पर फोर्स तैनात किया गया है ,… read-more

सोम, 30 मई 2022 - 02:10 PM / by सपना सिन्हा

Tags: somvati amavasya, devotees, holy dip, River Ganga

Courtesy: One India

cable car services Halted

फोटो: Navbharat Times

सतना में खराब मौसम के कारण केबल कार सेवा हुई ठप, बीच हवा में फंसे श्रद्धालु: मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के सतना जिले में खराब मौसम के कारण मैहर माता के दर्शन करने जा रहे 80 श्रद्धालु 28 ट्रॉलियों में लगभग 40 मिनट तक फंसे रहे। मौसम बिगड़ने के कारण केबल कारों ने काम करना बंद कर दिया, जिसकी वजह से श्रद्धालु केबल कारों में फंस गए। रिपोर्ट के मुताबिक रोपवे प्रबंधन ने मौसम विभाग द्वारा तेज हवाओं की संभावना के कारण सेवा बंद करने की चेतावनी के बावजूद - सेवाओं को जारी रखा।

मंगल, 24 मई 2022 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: devotees, cable car services, halt, bad weather, Satna

Courtesy: The News Ocean

Badrinath Dham Door Opened

फोटो: News Nation

अनुष्ठान व मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

बद्रीनाथ धाम के कपाट मई 8 की सुबह 6:15 बजे अनुष्ठान और मंत्रोच्चार के साथ खोल दिए गए। समारोह से पहले मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि चार धाम यात्रा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं आ सकते हैं। एक दिन में सिर्फ 15 हजार श्रद्धालु ही दर्शनों का लाभ उठा पाएंगे। बता दें कि दर्शन के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी है।

रवि, 08 मई 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Badrinath Dham, door opened, Uttarakhand, devotees

Courtesy: ABP Live