Supreme court of india

फ़ोटो: Hindustan times

मध्यप्रदेश निकाय चुनाव: सुप्रीम कोर्ट ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण को दी मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट में मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग आरक्षण के तहत चुनाव होने के लिए पेश की गई पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है। वहीं, इस फैसले के बाद कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को चुनाव की अधिसूचना जल्द ही जारी करने का निर्देश भी दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की सिफारिश के आधार पर पंचायत चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करे।

बुध, 18 मई 2022 - 05:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Election Commission, Madhyapradesh, obc reservation

Courtesy: NDTV

Curfew

फ़ोटो: Zeenews.in

जरूरी सामान खरीदने के लिए मिली कर्फ्यू के बीच 2 घंटे की छूट: खरगोन

रामनवमी रैली के दौरान हुई हिंसा में मध्यप्रदेश के खरगोन में कर्फ्यू लगा दिया गया है, लेकिन अब सरकार ने पुरुष और महिलाओं के लिए कर्फ्यू में 2 घंटे की छूट दी है। छूट के दौरान लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर निकल सकते हैं। यह छूट सुबह 10 से 12 बजे तक रहेगी। पहले बाहर निकलने की इजाजत सिर्फ महिलाओं को दी गई थी। वहीं,मुस्लिम समाज ने कर्फ्यू के दौरान नमाज घर पर ही पढ़ने का फैसला किया है।

शुक्र, 15 अप्रैल 2022 - 01:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Khargone, curfew, Madhyapradesh, Shivraj Singh Chouhan

Courtesy: Aajtak

Buldozer

फ़ोटो: Jagran

रामनवमी रैली पर पथराव करने वालों के घर पर चला बुलडोजर: खरगोन

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में अप्रैल 10 के दिन रामनवमी रैली में हुए पथराव के बाद सरकार ने बड़ी कार्यवाही की है। प्रशासन ने आदेशानुसार छोटी मोहन टाकीज में रहने वाले सभी आरोपियों के घरों को बुलडोजर से ढहा दिया है। इस कार्रवाई का आदेश सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया था। कांग्रेस ने इस आदेश का विरोध किया है। पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि बुलडोजर शक्ल देख कर चलता है।

सोम, 11 अप्रैल 2022 - 06:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Shivraj Singh Chouhan, दिगविजय सिंह, buldozer, Madhyapradesh

Courtesy: Aajtak News

Muslim family

फोटो: Live Hindustan

दबंगों ने संपत्ति पर कर लिया कब्जा, परिवार ने की इच्छा मृत्यु की मांग

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक परिवार के 11 सदस्यों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। जिले के घाटीगांव तहसील के वीराबली गांव निवासी साबीर खान का कहना है कि जितेंद्र अग्रवाल और विजय काकवानी नाम के दबंगों ने विवादित जमीन के लिए उन्हें परेशान कर रखा है। दरअसल दबंग पीड़ित परिवार की जमीन पर जबरन कॉलोनी बनाना चाहते हैं। परिवार के अनुसार इस मामले में तहसीलदार और राजस्व विभाग मिला हुआ है।

शनि, 09 अप्रैल 2022 - 09:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: MUSLIM, Madhyapradesh, Death Threats

Courtesy: Live Hindustan

Terrorist

फोटो: Hindusthan Samachar

जयपुर में आतंकी साजिश नाकाम, पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन आतंकी

मध्यप्रदेश के सूफा संगठन के तीन आतंकियों को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित निंबाहेड़ा पुलिस ने मार्च 31 को गिरफ्तार किया है। इन सभी आतंकियों की कार से बम बनाने का सामान, टाइमर और 12 किलो आरडीएक्स बरामद हुआ है। ये आतंकी  अपने साथियों की मदद से राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने की योजना बना रहे थे। हालांकि पुलिस ने इनकी साजिश नाकाम करते हुए उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

गुरु, 31 मार्च 2022 - 08:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Rajasthan, Madhyapradesh, terrorist

Courtesy: Dainik Bhaskar

Protest

फोटो: live hindustan

एमपी पुलिस भर्ती रिजल्ट में घोटाले का लग रहा आरोप, अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

मध्यप्रदेश में इस बार पुलिस भर्ती के रिजल्ट में घोटाले का आरोप लग रहा है। दरअसल मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मार्च 17 को 6000 कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है जिसमें असफल रहे छात्र घोटाले का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे है। मार्च 26 को प्रदर्शनकारियों ने छतरपुर जिले के एसडीएम को संज्ञान में लेते हुए ज्ञापन भी सौंपा है और दोबारा रिजल्ट घोषित करने की मांग की है।

सोम, 28 मार्च 2022 - 07:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Madhyapradesh, police exam, scam

Courtesy: Live Hindustan

Sohel

फ़ोटो: Aajtak

बालाघाट: एक साल से सोहेल कर रहे है हिन्दू शवों का अंतिम संस्कार

मध्यप्रदेश के बालाघाट से साम्प्रदायिक सौहार्द का अच्छा उदाहरण देखने को मिला है जहां एक मुस्लिम युवक ने बीते 1 साल से हिन्दू शवों का अंतिम संस्कार का बीड़ा उठाया हुआ है। जानकारी के अनुसार शमशान घाट में ही रह कर सोहेल अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह काम कर रहे हैं। सोहेल को पालिका की ओर से 200 रुपये रोज़ मिलते है लेकिन वो इसे सेवा भाव से करते है।

बुध, 28 अप्रैल 2021 - 03:46 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Sohel, Madhyapradesh, Funeral, MUSLIM

Courtesy: Aajtak News

Shivraj singh chauhan

फ़ोटो: New Indian express

मध्यप्रदेश में रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वालों पर लगेगा रासुका

उत्तरप्रदेश के बाद अब मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अहम कदम उठाया है। राज्य कैबिनेट की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि रेमडेसिवीर इन्जेक्शन की कालाबाज़ारी में संलिप्त पाए गए व्यक्ति पर रासुका लगाया जाएगा। इसके साथ ही आदेशानुसार ऑक्सीजन की पूर्ति के संबंध में गलत अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि यूपी में भी इस अपराध के लिए एनएसए लगाया जाएगा। 

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 06:32 PM / by आकाश तिवारी

Tags: REMDESIVIR, Madhyapradesh, RASUKA

Courtesy: Outlook hindi

Shivraj singh chauhan

फ़ोटो: Outlook india

अन्य राज्यों में आक्सीजन टैंकर रोकने पर शिवराज सिंह चौहान ने जताई नाराज़गी

मध्य प्रदेश के लिए आने वाले आक्सीजन के टैंकरों को अपने राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात और हरियाणा के अधिकारी रोक रहे है। जिससे वे मध्य प्रदेश की आक्सीजन की आपूर्ति में बाधा बन रहे हैं और इससे मध्य प्रदेश में आक्सीजन की उपलब्धता पर असर पड़ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन सभी राज्यों के अधिकारियों की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है व राज्य सरकारों से सहयोग की अपील की है।

बुध, 21 अप्रैल 2021 - 04:02 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Shivraj Singh Chouhan, oxygen cylinders, Madhyapradesh

Courtesy: Dainik jagran

Ventilated patient

फ़ोटो: Medicoworld

ऑक्सिजन सपोर्ट पर रखी कोरोना संक्रमित महिला के साथ वार्ड बॉय ने की रेप की कोशिश

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अस्पताल के वार्ड बॉय ने ऑक्सिजन सपोर्ट पर रखी महिला के साथ रेप की कोशिश की है। जानकारी के अनुसार इस घटना की शिकायत पीड़ित महिला के बेटे द्वारा की गई है व आरोपी वार्ड बॉय विवेक लोधी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धारा 376 के अंतर्गत दर्ज किए गए केस में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सोम, 19 अप्रैल 2021 - 01:44 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Ventilators, rape, ward boy, Madhyapradesh

Courtesy: Aajtak News