Mercedes Maybach S-Class

फ़ोटो: TV9 Bharatvarsh

मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास मार्च 3 को भारत में होगी लॉन्च

दुनिया मे प्रीमियम ब्रांड के लिए मशहूर जर्मनी की प्रीमियम ऑटोमेकर मर्सिडीज बेंज मार्च 3 को भारत में मर्सिडीज-मेबैक S-क्लास लॉन्च करने जा रही है।  Mercedes-Maybach S-Class में कंफर्ट रियर डोर दिए गए हैं। Mercedes Maybach S-Class को कस्टमर्स के लिए दो इंजन- V8 और V12 के साथ पेश किया जा रहा है। जिसमें से एस 580, को 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया जो 503hp की पावर और 700Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

मंगल, 15 फ़रवरी 2022 - 12:30 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Mercedes Benz S Class, new launch, Luxury Brand, Cars

Courtesy: Patrika

Mercedes Benz S Class

फोटो: CarTrade

भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है मर्सिडीज-बेंज-एस-क्लास

मर्सिडीज-बेंज-एस-क्लास जून 17 को भारत में लॉन्च होगी, इस कार की शुरुआती कीमत 1.5 करोड़ रुपये हो सकती है। कंपनी ने अपने इस मॉडल को पिछले साल सितंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर दिया था। इस कार में डिजिटल कंसोल के साथ साथ सेंटर में 12.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में मौजूद S450 का दमदार इंजन इसे और अधिक मजबूती देता है। मर्सिडीज-बेंज-एस-क्लास में और कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

रवि, 13 जून 2021 - 05:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Mercedes Benz S Class, Mercedes Benz, new launch, Automobile

Courtesy: Drivespark News